91st foundation day of Air Force

91st foundation day of Air Force : 30 सितंबर को मनाया जाएगा Air Force का 91वां स्थापना दिवस, ये लड़ाकू विमान करेंगे भारतीय ताकत का प्रदर्शन

91st foundation day of Air Force: रिहर्सल में सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम, सारंग हेलिकॉप्टर डिस्प्ले टीम और आकाश गंगा टीम द्वारा प्रदर्शन किए गए।

Edited By :  
Modified Date: September 26, 2023 / 05:28 PM IST
,
Published Date: September 26, 2023 5:28 pm IST

91st foundation day of Air Force : भोपाल। भारतीय एयर फोर्स का 91वां स्थापना दिवस 30 सितंबर को मनाया जाएगा। इससे पहले वायु सेना के फाइटर जेट्स भोपाल के बोट क्लब पर शौर्य दिखाते नजर आए। पायलट ने आकाश की ऊंचाइयों पर शानदार करतब भी दिखाए। इस बेड़े में एयरफोर्स के लड़ाकू विमानों से लेकर ट्रांसपोर्ट विमान और लड़ाकू हेलिकॉप्टर शामिल हैं। भोपाल में हो रहे एयर शो के चलते राजा भोज एयरपोर्ट की नियमित फ्लाइट्स को भी रीशेड्यूल किया गया है।

read more : Kabirdham Ethanol Plant: गन्ने के मोलसिस से बनेगा इथेनॉल ईंधन.. CM ने किया प्लांट का लोकार्पण, ऐसे मिलेगा किसानों को फायदा

91st foundation day of Air Force : 30 लड़ाकू विमान और हेलिकॉप्टर भोपाल पहुंच चुके हैं। इनमें 25 विमान राजाभोज एयरपोर्ट पर और बाकी 3 ईएमई सेंटर में खड़े किए गए हैं। अभ्यास के लिए जगुआर, मिराज, सूर्यकिरण, तेजस, -130 और चिनूक हेलिकॉप्टर शामिल थे। वायु सेना की रिहर्सल देखने वीआईपी रोड, बोट क्लब पर बड़ी संख्या में लोग परिवार के साथ पहुंचे। फ्लाई पास्ट में लड़ाकू विमान (सुखोई -30, मिराज-2000, जगुआर, एलसीए तेजस, हॉक), हेलिकॉप्टर (चिनूक, एमआई-17 वी 5, चेतक) और परिवहन विमान (सी130, आईएल-78 और एएन-32) शामिल हुए।

 

रिहर्सल में सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम, सारंग हेलिकॉप्टर डिस्प्ले टीम और आकाश गंगा टीम द्वारा हैरतअंगेज प्रदर्शन किए गए। फ्लाई पास्ट की फुलड्रेस रिहर्सल 29 सितंबर तक होगी। रिहर्सल के दौरान वायु सेना के हेलिकॉप्टर ने तिरंगे के साथ उड़ान भरी। वायुसेना के इन विमानों के आसमान में करतब देखकर हर कोई हैरान रह गया, रौंगटे खड़े करने वाले विमानों के प्रदर्शन ने लोगो को रोमांचित कर दिया।

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp