8 students became victim of road accident

8 छात्र-छात्राएं सड़क हादसे का हुई शिकार, 10वीं का पेपर देकर लौट रहे थे वापस, मौके पर एक छात्रा की मौत

8 students became victim of road accident: मध्यप्रदेश के सतना में दसवीं की परीक्षा देकर लौट रहे 8 छात्र-छात्राएं आज सड़क हादसे का शिकार हो गए।

Edited By :  
Modified Date: March 7, 2023 / 05:55 PM IST
,
Published Date: March 7, 2023 5:55 pm IST

8 students became victim of road accident : सतना। मध्यप्रदेश के जिला सतना में दसवीं की परीक्षा देकर लौट रहे 8 छात्र-छात्राएं आज सड़क हादसे का शिकार हो गए। सभी 3बाईको में परीक्षा देकर अपने घर जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार पिकअप में तीनों बाइकों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे यह हादसा हो गया। एक छात्रा की मौके पर मौत हो गई।

read more : एक झटके में खत्म हो जाएगी कंगाली, साल भर होती रहेगी धन की बारिश, बस आज रात करना होगा ये काम 

8 students became victim of road accident : मृतक छात्रा का नाम अंकिता विश्वकर्मा बताया जा रहा है। जो कि गोलहटा गांव की रहने वाली थी। अन्य 7 घायल छात्रों को आननफानन सतना जिला अस्पताल लाया गया। घटना कोटर थाना क्षेत्र के माधवपुर-बेहरा रोड की है।

read more : Hatta News : यहां की नगर परिषद ने गौरव दिवस के नाम पर फैलाई अश्लीलता, मंच पर बार-बालाओं ने लगाए ठुमके, अधिकारियों ने भी नहीं छोड़ी कोई कसर….देखें वीडियो 

8 students became victim of road accident : आपको बता दें कि अबेर शासकीय स्कूल में परीक्षा देने के बाद सभी अपने घर जा रहे थे। तभी रास्ते में यह हादसा हो गया। पिकअप चालक वाहन सहित फरार बताया जा रहा है। कोटर पुलिस घटना की जांच कर रही है। घायलों का इलाज सतना जिला अस्पताल में जारी है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 
Flowers