8 former councillors left Congress and 70 Announces Quit From Party

कांग्रेस में बगावत, 8 पूर्व पार्षदों ने छोड़ी पार्टी, 70 से अधिक कार्यकर्ताओं ने किया पार्टी छोड़ने का ऐलान

कांग्रेस में बगावत, 8 पूर्व पार्षदों ने छोड़ी पार्टी! 8 former councillors left Congress and 70 Announces Quit From Party

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 PM IST
,
Published Date: June 20, 2022 7:04 am IST

भोपाल: 8 former councillors left Congress निकाय चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज कांग्रेस के 8 पूर्व पार्षदों ने पार्टी छोड़ दी और उनके साथ 70 कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस छोड़ने का ऐलान कर दिया है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read More: सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ः शहर के इस होटल में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने दी दबिश, 10 लोग आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार 

8 former councillors left Congress मध्यप्रदेश में पार्षदों के टिकट बंटवारे के साथ कांग्रेस पार्टी में बगावत शुरू हो गई है। भोपाल समेत प्रदेशभर में पार्टी के पदाधिकारी-कार्यकर्ता इस्तीफे दे रहे हैं। भोपाल में एक साथ 8 पूर्व पार्षदों ने कांग्रेस छोड़ दी है और उनके साथ करीब 70 कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस छोड़ने का ऐलान कर दिया है। तो इधर बागियों का मनाने के लिए कांग्रेस के दिग्गज नेता अब घर-घर जाकर उनसे नामांकन वापस लेने और पार्टी में वापस आने की अपील करेंगे।

Read More: मानसून ने पकड़ी रफ्तार, इन इलाकों में अगले 48 घंटें के अंदर हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

इधर कांग्रेस प्रत्यासियो के नामांकन से लेकर चुनाव प्रचार तक दिग्विजय सिंह की दूरी को लेकर भी सियासत गरमा गई है। बीजेपी ने दिग्विजय सिंह की चुनाव से दूरी को लेकर कई सवाल खड़े है। कांग्रेस में हो रही बगावत पर कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं को टिकट कटने से निराश न होने की अपील की है।

Read More: न नीति…न रोजगार…’योग आयोग’ क्यों लाचार? छत्तीसगढ़ में दर-दर भटकने को मजबूर हैं योग प्रशिक्षक

 
Flowers