भोपाल: 7th Pay Commission Latest News प्रदेश सरकार ने एक बार फिर दिवाली से पहले पेंशनर्स को बड़ी सौगात दी है। बिजली कंपनी ने ने पेंशनर्स को भुगतान के लिए फंड जारी कर दिया है। साथ ही पेंशनर्स को यह भी अश्वस्त किया है कि दो दिन के भीतर खाते में पेंशन की रकम आ जाएगी। बता दें कि बिजली कंपनी ने सरकार से सब्सिडी का पैसा नहीं देने पर पेंशनर्स का पेंशन रोक दिया था, जिसके बाद बिजली विभाग के संगठन यूनाइटेड फोरम ने 52 जिलों में हड़ताल किया था। वहीं, हड़ताल के बाद सरकार ने पेंशनर्स की मांगों पर संज्ञान लिया और फंड जारी कर दिया है। कंपनी के इस फैसले से प्रदेश के 55000 पेंशनभोगियों को बड़ी राहत मिलेगी।
7th Pay Commission Latest News बता दें कि इससे पहले सरकार ने नवरात्रि से पहले पेंशनरों को बड़ा तोहफा दिया था। सरकार ने पेंशनरों की महंगाई भत्ते में 6% की बढ़ोतरी कर की थी, जिसका लाभ एक अगस्त 2022 से पेंशनरों को मिलेगा। जानकारी के मुताबिक 7वां वेतनमान के तहत पेंशन पाने वाले पेँशनर्स के महंगाई भत्ते में 6% की वृद्धि की गई है। वहीं छटवां वेतनमान पाने वाले पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में 15% की वृद्धि हुई है।
ज्ञात हो कि प्रदेश के सात लाख से ज्यादा नियमित अधिकारियों-कर्मचारियों को सितंबर से 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। राज्य सरकार ने पहले ही सातवें वेतनमान प्राप्त कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की वृद्धि के आदेश जारी किए हैं । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के कर्मचारियों को अगस्त के वेतन में तीन प्रतिशत वृद्धि के साथ महंगाई भत्ता देने की घोषणा की थी।