will revise the pay fitment factor for DA hike
भोपाल: Release Arrears of 3 Year गांधी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों को सरकार ने बड़ी सौगात दी है। दरअसल सरकार ने 250 में से 150 डॉक्टरों का रूका हुआ एरियर जारी कर दिया है। बताया जा रहा है कि डॉक्टरों का एरियर पिछले तीन साल से रूका हुआ था, जिसकी मांग को लेकर वे लगातार प्रदर्शन कर रहे थे।
<<*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*>>
Release Arrears of 3 Year दरअसल, गांधी मेडिकल कालेज में 10 अक्टूबर 2019 को जारी 7वें वेतनमान के एरियर का भुगतान अब तक नहीं हुआ था। कालेज में हर साल एरियर की राशि 18 करोड़ रुपए से ज्यादा होती है, जो चार साल में बढ़कर 72 करोड़ से भी ज्यादा हो गई।
गौरतलब है कि गांधी मेडिकल कालेज भोपाल में 250 से ज्यादा चिकित्सा शिक्षकों को पिछले तील साल से 7वें वेतन का एरियर नहीं मिला था। प्राध्यापक से लेकर चिकित्सा अधिकारी तक का 8 लाख से लेकर तीन लाख रुपए तक बकाया हो गया था।