730 PM Shree schools will open in Madhya Pradesh

Shivraj Cabinet Meeting : प्रदेश में खुलेंगे 730 पीएम श्री स्कूल, शिवराज कैबिनेट ने लगाई मुहर, लिए गए ये बड़े फैसले भी

मध्यप्रदेश में खुलेंगे 730 पीएम श्री स्कूल, बनाई जाएगी सैद्धांतिक समिति, 730 PM Shree schools will open in Madhya Pradesh

Edited By :  
Modified Date: April 4, 2023 / 01:31 PM IST
,
Published Date: April 4, 2023 1:31 pm IST

भोपालः 730 PM Shree schools will open in Madhya Pradesh मध्यप्रदेश कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। बैठक शुरू होने से पहले कैबिनेट ने इंदौर की दुखद घटना पर दो मिनट मौन रखकर मृतजनों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम शिवराज की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी है। इस दौरान प्रदेश में पीएम श्री विद्यालय खोले जाने को लेकर सैद्धांतिक समिति बनाने का फैसला लिया गया है। प्रदेश के 313 विकासखंड, प्रत्येक में 2, नगरीय क्षेत्रों में 104 कुल मिलाकर 730 विद्यालय खुलेंगे।

Read More : बुधनी में होगी मेडिकल कॉलेज की स्थापना, शिवराज कैबिनेट की बैठक में लिया गया निर्णय 

730 PM Shree schools will open in Madhya Pradesh बैठक के बाद फैसलों की जानकारी देते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि सभी जिलों के प्रभारी मंत्रियों को कहा गया है कि ओला पीड़ित किसानों को 32 हज़ार रुपए हेक्टेयर के हिसाब से राशि दी जाएगी। गेहूं की ख़रीदी के प्रारंभ हो गई है। इसलिए सभी अपने अपने ज़िलों में बात करके व्यवस्था को दुरुस्त करें। जो बारिश के कारण ओले के कारण चमक विहीन गेहूं है, जो कहीं पर अत्याधिक बारिश हुई है या पतला हुआ है। उस गेहूं को भी किसानों से ख़रीदा जाएगा।

Read More : शिवराज सरकार की “लाड़ली बहना योजना” बना जनता का अभियान, अब तक 47 लाख लोगों ने कराया पंजीयन

शिवराज कैबिनेट के फैसले

सीहोर जिले के बुधनी में मेडिकल कॉलेज खोले जाने की स्वीकृति
पीएम श्री विद्यालयों के खोले जाने के लिए सैद्धांतिक समिति
फिल्म पर्यटन नीति को साधिकार समिति को भेजा जाएगा
सरकार चमक विहीन गेहूं भी समर्थन मूल्य पर खरीदेगी
खाद का एडवांस उठाव होगा
लाडली बहना योजना का पंजीयन जनता का अभियान बन गया है
अब तक 47 लाख पंजीयन हो चुके हैं
प्रदेश में शराब दुकानों के अहाते बंद हो चुके है
ग्वालियर में 16 अप्रैल को अंबेडकर महाकुंभ होगा
बोरवेल, कुआं, बावड़ी क्षतिग्रस्त होने पर संबंधितों पर FIR
4 अप्रैल को अंबेडकर पर पूरे प्रदेश में कार्यक्रम होंगे
16 अप्रैल को डॉक्टर अंबेडकर महाकुंभ के नाम से ग्वालियर में होगा

 
Flowers