Fined For Reading Hanuman Chalisa : भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां एक हॉस्टल में हनुमान चालीसा पढ़ने को लेकर 7 छात्रों पर जुर्माना लगाया गया है। या पूरा मामला भोपाल के पास स्थित वेल्लोर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का है। जहां हनुमान चालीसा का पाठ करने के कारण सात छात्रों पर 5-5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।
बता दें भोपाल के नजदीक स्थित वेल्लोर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में 20 छात्र एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे थे। सभी छात्र बीटेक सेकंड ईयर के बताये जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस मामले में अधकारियों के जांच के बाद जुर्माना को लेकर कार्रवाई हो सकती है। बता दें इन सभी छात्रों की हनुमान चलीसा पढ़ने की शिकायत दूसरे वर्ग ने की थी।
इसके बाद इस मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान जारी कर जुर्माना न लगने की बात कही है। दरअसल, इस मामले की जानकारी मिलने पर गृह मंत्री मिश्रा ने कहा कि हनुमान चालीसा हिंदुस्तान में नहीं पड़ेंगे तो कहां पढ़ेंगे। इसके साथ ही गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कलेक्टर को इस मामले के जांच के आदेश दिए है। सरकार ने कॉलेज प्रबंधन को इस मामले की तह तक जाकर जांच करने के निर्देश जारी किये हैं। इसके साथ ही कहा कि बच्चों पर लगाया गया जुर्माना वापस लिया जाए। इसके लिए छात्रों को समझाइश दी जा सकती है।
Read More : CM के विधायक प्रतिनिधि पर ED का शिकंजा, 17 ठिकानों पर जारी है छापेमार कार्रवाई
बता दें भोपाल के नजदीक स्थित वेल्लोर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में 20 छात्र एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे थे। सभी छात्र बीटेक सेकंड ईयर के बताये जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस मामले में अधकारियों के जांच के बाद जुर्माना को लेकर कार्रवाई हो सकती है। बता दें इन सभी छात्रों की हनुमान चलीसा पढ़ने की शिकायत दूसरे वर्ग ने की थी।
महिला का पति और ससुराल वालों पर जलाने का आरोप;…
9 hours ago