भोपाल: 690 Sarpanch elected unopposed पंचायत चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित होने वाली पंचायतों की संख्या बढ़ गई हैं। इन पंचायतों को तय ऐलान के तहत पुरस्कार भी दिए जाएंगे, लेकिन कांग्रेस को इस प्रक्रिया से दिक्कत है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
690 Sarpanch elected unopposed मुख्यमंत्री शिवराज की समरस पंचायत वाली योजना रंग ला रही है। प्रदेश भर में 690 सरपंच और दो लाख 27 हजार 41 पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इसी तरह 157 जनपद पंचायत सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं।
सरपंच पद पर पिछला और वर्तमान चुनाव निर्विरोध हुआ है तो सात लाख, सरपंच और सभी पंच निर्विरोध निर्वाचित होने वाली पंचायत को 7 लाख, सरपंच, सभी पंच महिलाएं चुनी जाती हैं तो 12 लाख रुपये और यदि निर्विरोध निर्वाचन होता है तो 15 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। लेकिन कांग्रेस इस पर सवाल खड़े कर रही है।
निर्विरोध निर्वाचन से अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि गांव को मिलती है तो फिर उसका लाभ लेने के लिए भी निर्विरोध निर्वाचन बढ़ा है।
Face To Face MP: खाद या गले की फांस? टूटी…
5 hours agoGuna Suicide News : खाद की कमी से परेशान किसान…
6 hours ago