नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट ने शुक्रवार को बड़ा फैसला लेते हुए देशभर में 8 नए हाई-स्पीड रोड कॉरिडोर बनाने के फैसले को मंजूरी दी है। दी गई जानकारी के मुताबिक, इन 8 राष्ट्रीय हाई-स्पीड रोड कॉरिडोर परियोजनाओं की कुल लंबाई 936 किलोमीटर होने जा रही है। वहीं, इस पूरी परियोजना की कुल लागत 50,655 करोड़ रुपये की होगी। आइए जानते हैं कि ये 8 नए कॉरिडोर देश में कहां-कहां पर बनेंगे।
इस बीच, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मेरे अनुरोध पर सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री भारत सरकार मंत्री नितिन गडकरी जी ने ‘6 लेन आगरा – ग्वालियर नेशनल हाई स्पीड कॉरिडोर’ की अनुमति देकर ग्वालियर वासियों की वर्षों से चली आ रही मांग को पूरा किया है। रू 4,613 करोड़ की लागत से बनने वाले इस कॉरिडोर से ग्वालियर से आगरा के बीच के यात्रा समय को करीब 50% तक कम किया जाएगा जिससे निश्चित ही आवाजाही और व्यापार को एक नई ऊर्जा मिलेगी। पिछले चार वर्षों से मेरा सपना था कि हम ग्वालियर को विश्वस्तरीय सड़क अधोसंरचना दें जो इसे नए अवसरों से जोड़े, आज 6 लेन कॉरिडोर की अनुमति से मेरा यह सपना पूर्ण हुआ है।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि रु 500 करोड़ ग्वालियर के हवाईअड्डे, रु 500 करोड़ के रेलवे स्टेशन और रु 1600 करोड़ के एलिवेटेड रोड (निर्माणधीन) के साथ ही यह कॉरिडोर भी प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में एक नए ग्वालियर का निर्माण करेगा और शहर के विकास के लिए नए द्वार खोलेगा। मैं सम्पूर्ण ग्वालियर-चंबल अंचल के एक नागरिक की तरफ से प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं नितिन गडकरी जी के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ, अंचल के नागरिकों को इस विशेष उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में आज केंद्रीय मंत्री मंडल ने कैबिनेट में ग्वालियर को एक ऐतिहासिक सौगात दी है।
मेरे अनुरोध पर केंद्रीय मंत्री श्री @NitinGadkari जी ने ‘6 लेन आगरा – ग्वालियर नेशनल हाई स्पीड कॉरिडोर’ की अनुमति देकर ग्वालियर वासियों की वर्षों से चली… pic.twitter.com/ty0r9kMpTf
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) August 2, 2024
Aaj Ka Mausam : प्रदेश में शीतलहर का दौर जारी..…
3 hours ago