Reported By: Rajeev Rajeev Pandey
, Modified Date: November 8, 2024 / 12:49 PM IST, Published Date : November 8, 2024/12:46 pm ISTरीवा: Reva News भारत में खाद्य सुरक्षा का लगातार मजाक बनती जा रही है। आए दिन खाने की चीज दूषित होते जा रही है। चाहे वो ट्रेन में, रेस्तरां में या कारखानों में पैक किया गया भोजन हो। कोई भी क्षेत्र अब दूषित होने से अछूता नहीं रहा। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के रीवा से सामने आया है। समोसा खाने के बाद एक बच्ची की तबीयत बिगड़ गई।
Reva News दरअसल, यहां निपनिया मोहल्ले में रहने वालें एक 5 वर्षीय बच्चा जब स्कूल से घर पहुंचा तो उसने समोसा खाया। लेकिन समोसा खाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि समोसे में मरी हुई छिपकली थी। आनन फानन में बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज जारी है।
आपको बता दें कि निपनिया मोहल्ले रहने वाला एक शख्स अपने बच्चे के लिए एक दुकान से समोसा खरीदा था। जिसके बाद 5 वर्षीय बच्चा जब इस समोसे को आधा खा कर छोड़ दिया। इस दौरान उनके परिजन की नजर आधे बचे हुए समोसे में पड़ी तो देखा कि समोसे में मरी हुई छिपकली थी। परिजनों को आशंका हुई की बच्चे ने समोसे के साथ आधी छिपकली भी खा लिया है। बच्चे की तबीयत खराब होने लगी जिसके तुरंत बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया।
Gwalior News : स्कूल की चौथी मंजिल से गिरा 7th…
2 hours ago