5 people attacked and cut the fingers of the young man

राजधानी में 5 लोगों ने युवक पर किया प्राणघातक हमला, काट दिए शरीर से ये अंग

5 people attacked and cut the fingers of the young man : 5 लोगों ने अचानक से हमला कर दिया। युवक के एक हाथ की 3 उंगलियां कट गई है।

Edited By :  
Modified Date: January 28, 2023 / 06:07 PM IST
,
Published Date: January 28, 2023 6:07 pm IST

5 people attacked and cut the fingers of the young man : भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी में दिनप्रतिदिन वारदातों में इजाफा होता जा रहा है। आज एक युवक पर 5 लोगों ने अचानक से हमला कर दिया। दरअसल, हफ्ता वसूली नहीं देने पर ये हमला किया गया है। युवक के एक हाथ की 3 उंगलियां कट गई है।

read more : अगले पांच-छह महीनों में हजारों पतियों की होगी गिरफ्तारी, इस वजह से यहां की सरकार ने लिया फैसला

5 people attacked and cut the fingers of the young man : आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि कल देर रात वसूली को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद लोगों ने हमला कर युवक की जख्मी कर दिया। यह पूरा मामला हनुमानगंज थाने के काजी कैम्प का है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 
Flowers