इंदौर। Indore Latest News : एमपी के इंदौर के पार्षद कमलेश कालरा के घर पर हमला करने के मामले में पांच और आरोपियों को एसआईटी ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि हमले के बाद भोपाल और आसपास के जिलों में आरोपी भाग गए थे। सीहोर के एक ढाबे पर घेराबंदी कर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं अब तक जीतू यादव पर एफआईआर नहीं की गई है। कुल 15 आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी हो चुकी है। 30 बदमाशो को प्रकरण में चिन्हित किया गया है।
read more : Jabalpur-Bargawan Mahakumbh Special Train: महाकुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी.. 17 जनवरी से इस रूट पर चलेगी महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन, देखें शेड्यूल
ये है पूरा मामला
कमलेश कालरा और जीतू यादव के बीच विवाद की शुरुआत एक ऑडिया से हुई थी। जिसमें पार्षद कालरा नगर निगम के एक कर्मचारी से बात कर रहे थे, जिसमें जीतू यादव का भी जिक्र होता है। इसके बाद एक ऑडियो और सामने आया जिसमें जीतू यादव कालरा को उनका नाम लेने पर गुस्सा होते हैं।
इसके बाद पार्षद कालरा के घर पर असामाजिक तत्व हमला कर देते हैं। वो उनके परिजनों के साथ मारपीट करते हैं और बेटे के कपड़े उताकर उसका वीडियो बना लेते हैं। कालरा का आरोप है कि ये सभी जीतू यादव के समर्थक हैं और उन्होंने ही हमला करने के लिए भेजा था।
इंदौर के पार्षद कमलेश कालरा के घर पर हमले में कितने आरोपी गिरफ्तार हुए हैं?
अब तक 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें से हाल ही में एसआईटी ने पांच और आरोपियों को सीहोर के एक ढाबे से गिरफ्तार किया है।
इस हमले के पीछे क्या वजह थी?
हमले की शुरुआत एक ऑडियो से हुई थी, जिसमें पार्षद कमलेश कालरा नगर निगम के एक कर्मचारी से बात कर रहे थे, जिसमें जीतू यादव का भी जिक्र था। इसके बाद जीतू यादव ने गुस्से में आकर कालरा को धमकी दी और हमला करवाया।
क्या जीतू यादव के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई है?
फिलहाल जीतू यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की गई है, हालांकि वह हमले के प्रमुख संदिग्धों में से एक हैं।
क्या इस हमले में और कितने आरोपी शामिल हैं?
इस हमले में कुल 30 बदमाशों को चिन्हित किया गया है, जिनमें से 15 को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है।
हमले में क्या हुआ था?
पार्षद कमलेश कालरा के घर पर असामाजिक तत्वों ने हमला किया, मारपीट की और उनके बेटे के कपड़े उतारकर उसका वीडियो बना लिया। कालरा का आरोप है कि ये सभी आरोपी जीतू यादव के समर्थक थे।