4 youths trapped in Bhedaghat waterfall

Jabalpur News: नर्मदा नदी में बहे चार युवक, NDRF की टीम ने 12 घंटे कड़ी मेहनत कर किया रेस्क्यू, मछली पकड़ने गए थे सभी

Jabalpur News: नर्मदा नदी में बहे चार युवक, NDRF की टीम ने 12 घंटे कड़ी मेहनत कर किया रेस्क्यू, मछली पकड़ने गए थे सभी4 youths trapped in...

Edited By :   Modified Date:  July 10, 2023 / 02:08 PM IST, Published Date : July 10, 2023/2:06 am IST

जबलपुर: 4 youths trapped in Bhedaghat waterfall विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भेड़ाघाट जलप्रपात की तेज धार में फंसे 4 युवकों को आखिरकार तड़के सुबह 6 बजे एनडीआरएफ की टीम के द्वारा रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। 12 घंटों तक चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन में नर्मदा में पानी का बहाव तेज होने के कारण परेशानी आ रही थी, लेकिन नर्मदा नदी में पानी कम होते ही चार युवकों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है।

Read More: Bhilai News: 47 लाख की लागत से तैयार किया जा रहा है भिलाई के नेहरूनगर चौक का सौंदयीकरण, लहराएगा 30 मीटर ऊंचा तिरंगा

जबलपुर के गढ़ा में रहने वाले परिवार के 4 युवक मछली पकड़ने के लिए भेड़ाघाट के धुआंधार से लगे गोपालपुर पहुंचे थे जहां मछली पकड़ने के दौरान नर्मदा में पानी का बहाव तेज हो गया और चारों टापू में ही फंस गए लेकिन जैसे ही इसकी जानकारी जिला पुलिस और प्रशासन को लगी तो उनके द्वारा एसडीईआरएफ और होमगार्ड की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन नर्मदा में तेज पानी होने के कारण काफी कठिनाई और परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Read More: Bhilai News: इस प्राचीन मंदिर में होती है भक्तों की मुराद पूरी, सालों से शिवभक्तों की सेवा कर रहे हैं संगठन के सदस्य

4 youths trapped in Bhedaghat waterfall रविवार की शाम को जैसे ही भेड़ाघाट के गोपालपुर में चार युवकों के फंसे होने की खबर आई वैसे ही पुलिस और प्रशासनिक अमले के साथ ही आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद जिला पुलिस बल होमगार्ड और एसडीईआरएफ की 2 टीमों के द्वारा संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया लेकिन नर्मदा में लगातार बढ़ते जलस्तर और अंधेरे के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं हो पाया। कई बार की कोशिशों के बावजूद भी टीमें युवकों तक नहीं पहुंच पा रही थी, फिर ड्रोन के जरिए रस्सी और लाइफ जैकेट के साथ ही खाने का सामान फंसे हुए चारों युवकों तक भेजा गया। एक बार तो हालात ऐसे बने कि एसडीईआरएफ की रेस्क्यू टीम की नाव ही नर्मदा की तेज धार में पलट गई, हालांकि टीम में प्रशिक्षित सदस्य होने के चलते कुछ ही देर में वे पानी से बाहर आ गए। इसके बाद प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन को रोक दिया और भोपाल से रवाना हुई एनडीआरएफ की टीम का इंतजार होने लगा।

Read More: Gariyaband News: विश्व का विशालतम प्राकृतिक शिवलिंग है भूतेश्वर नाथ, जानिए क्या है इसकी मान्यता

आखिरी विकल्प के तौर पर अधिकारियों ने भारतीय वायु सेना से भी संपर्क किया और इस बात का भी इंतजार किया जाने लगा कि अगर एनडीआरएफ की टीम के जरिये भी काम नहीं बना तो रायपुर से वायु सेना के हेलीकॉप्टर से को बुलाया जाएगा और चारों युवकों को एयरलिफ्ट कराया जाएगा, लेकिन सुबह जैसे ही एनडीआरएफ की टीम ने मोर्चा संभाला तो कुछ ही देर में चारों युवकों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया बताया जा रहा है कि चारों युवक शहर के गढ़ा इलाके के पुरवा क्षेत्र के रहने वाले हैं और एक ही परिवार से ताल्लुक रखते हैं।

4 youths trapped in Bhedaghat waterfall रविवार को उन्होंने मछली पकड़ने की योजना बनाई और चारों भेड़ाघाट से लगे गोपालपुर पहुंच गए। जिन लोगों को नर्मदा की तेज धार से बाहर निकाला गया उनके नाम मनीष केवट, संतोष केवट, शुभम केवट और अमित केवट बताए जा रहे हैं। युवकों को सकुशल बाहर निकालने जिला प्रशासन से लेकर पुलिस और तमाम आला अधिकारियों और आसपास के गांव के रहने वालों ने भी राहत की सांस ली है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक