4 youths died due to gas leak in Shahdol

shahdol gas leak: कोयला खदान में जहरीली गैस से 4 युवकों की मौत, 1 गंभीर रूप से घायल

4 youths died due to gas leak in Shahdol कोयला खदान में जहरीली गैस से 4 लड़कों की मौत हो गई। सभी शव को बाहर निकाला गया है।

Edited By :  
Modified Date: January 27, 2023 / 08:45 AM IST
,
Published Date: January 27, 2023 8:43 am IST

4 youths died due to gas leak in Shahdol: शहडोल। मध्यप्रदेश के जिले शहडोल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां कोयला खदान में जहरीली गैस से 4 लड़कों की मौत हो गई। सभी शव को बाहर निकाला गया है। वहीं 1 युवक गंभीर रूप से घायल है। मृतकों के नाम राज म​हतो, हजारी कोल, राहुल कोल, और कपिल विश्वकर्मा बताया गया है|

Read more: 12 साल बाद ग्रहों का बड़ा फेर-बदल, इन राशि वालों की चमकेगी किस्मत, हर क्षेत्र में मिलेगी कामयाबी

जानकारी के मुताबिक ये पांचों लड़के खदान में कोयला चुराने गए थे। जहां खदान के अंदर ही मिथेन गैस के रिसाव से 4 युवकों की मौत हो गई वहीं एक घायल बताया जा रहा है। मिली रिपोर्ट के अनुसार यह खदान धनपुरी ओसियम खदान 2018 से बंद है। ये युवक सुरंग बनाकर कोयल चुराने के लिए अंदर गए थे।

Read more: Pariksha Pe Charcha 2023: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज करेंगे “परीक्षा पे चर्चा”, छत्तीसगढ़ की एक शिक्षिका और 2 छात्रों से होगी सीधी बात 

4 youths died due to gas leak in Shahdol: मृतकों के शवों को बाहर निकाला गया है। उनके परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। बता दें कि शहडोल की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी गैस रिसाव से कई लोगों की मौत हो चुकी है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers