4 youths died due to gas leak in Shahdol: शहडोल। मध्यप्रदेश के जिले शहडोल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां कोयला खदान में जहरीली गैस से 4 लड़कों की मौत हो गई। सभी शव को बाहर निकाला गया है। वहीं 1 युवक गंभीर रूप से घायल है। मृतकों के नाम राज महतो, हजारी कोल, राहुल कोल, और कपिल विश्वकर्मा बताया गया है|
जानकारी के मुताबिक ये पांचों लड़के खदान में कोयला चुराने गए थे। जहां खदान के अंदर ही मिथेन गैस के रिसाव से 4 युवकों की मौत हो गई वहीं एक घायल बताया जा रहा है। मिली रिपोर्ट के अनुसार यह खदान धनपुरी ओसियम खदान 2018 से बंद है। ये युवक सुरंग बनाकर कोयल चुराने के लिए अंदर गए थे।
4 youths died due to gas leak in Shahdol: मृतकों के शवों को बाहर निकाला गया है। उनके परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। बता दें कि शहडोल की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी गैस रिसाव से कई लोगों की मौत हो चुकी है।
MP News: भाजपा पार्षद के घर पर हमला, मां और…
3 hours ago