4 people including a woman were washed away in Raisen’s Dhobi Ghat : रायसेन। मध्यप्रदेश के जिला रायसेन से बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले के धोबी घाट में एक महिला समेत 4 लोग बहे। महिला और पुरूष को बचा लिया गया है तो वहीं युवक और बच्चे की तलाश जारी है। चारों लोग गोपी घाट के रपटे पर फिसलकर पानी में बहे गए। महिला और पुरूष को भोपाल रेफर किया गया। बता दें कि चारों लोग भोपाल से महादेव पानी घूमने आए थे। गोताखोरों और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर मौजूद है। रात होने के कारण रेस्क्यू में परेशानी आ रही है। बच्चे और एक पुरूष की तलाश जारी है।
read more : ‘भाजपा प्रदेश में नेतृत्वहीन भी है और मुद्दाविहीन भी’…! CM भूपेश बघेल का बड़ा बयान
Follow us on your favorite platform: