30% recruitment in police department will be of daughters

पुलिस विभाग में 30% और शिक्षा विभाग में 50% भर्तियां बेटियों की होगी, लाडली बहना सम्‍मेलन में बोले सीएम शिवराज

पुलिस विभाग में 30% और शिक्षा विभाग में 50% भर्तियां बेटियों की होगी, 30% recruitment in police department will be of daughters

Edited By :  
Modified Date: April 6, 2023 / 02:57 PM IST
,
Published Date: April 6, 2023 2:57 pm IST

मुरैनाः मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान आज मुरैना जिले के दौरे पर है। उन्होंने आज यहां लाडली बहना सम्‍मेलन का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान मंच से ही रिमोट के जरिए 1982 करोड़ की लागत से बनने वाली 621 स्वास्थ्य संस्थाओं का भूमि पूजन और लोकार्पण किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद थे।

Read More : इस दिन होगी परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई!… जानिए कहां होगा सेलिब्रेशन 

सभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि मध्य प्रदेश पुलिस में भी 30% भर्तियां बेटियों की होगी। शिक्षक भर्ती में सरकार ने फैसला लिया है कि 50% पुरुष और 50% महिलाओं को जगह दी जाएगी। मध्यप्रदेश में रजिस्ट्री फीस महिलाओं के लिए कम करने पर 90% जमीन अब महिलाओं के नाम पतियों ने पत्नियों के नाम करा दी है। तो कहीं ना कहीं महिलाओं को फायदा मिल रहा है। सीएम शिवराज ने कहा कि महिलाओं से पूछा मैं आपका भाई सगा हूं या सौतेला? उन्होंने कहा कि त्योहारों पर बहनों को कुछ नहीं दे पाते हैं इसलिए मैंने यह योजना लागू की है। अब अपनी बहनों को 1000 रुपए प्रति महीना दिए जाएंगें।

Read More : फिर शर्मसार हुई संस्कारधानी… 70 साल के बुजुर्ग ने 6 और 8 साल की बच्ची को बनाया हवस का शिकार, मोहल्लेवालों ने देखा तो…

कांग्रेस पर बोला हमला

इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मैंने जितनी योजना बनाई थी। कांग्रेस सरकार में आई उन्होंने सब बंद करा दी।

 
Flowers