3-year-old innocent victim of brutality, poor people kidnapped her in the middle of the night

हैवानियत का शिकार हुई 3 साल की मासूम, दरिदों ने आधी रात अगवा कर बनाया हवस का शिकार, FIR में देर का आरोप

3-year-old innocent victim of brutality, poor people kidnapped her in the middle of the night

Edited By :  
Modified Date: March 22, 2023 / 09:31 PM IST
,
Published Date: March 22, 2023 9:14 pm IST

जबलपुरः एक तरफ जहां पूरा देश जहां आज नवरात्रि के पहले दिन मां भगवती की आराधना में डूबा है तो वहीं दूसरे तरफ जबलपुर जिले में दरिंदों ने एक मासूम आदिवासी बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना लिया। शहपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नटवारा में अज्ञात आरोपियों द्वारा एक तीन साल की बच्ची को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया।

Read More : Earthquake : राजधानी में भूकंप के झटके महसूस, 2.7 रही तीव्रता

मिली जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार रात की है, जब बच्ची अपने मां बाप के साथ खेत में बनी झोपड़ी में सो रही थी। देर रात जब परिजनों को बच्ची दिखाई नहीं दी। जिसके बाद परिजन बच्ची को तलाश करने लगे और सुबह बच्ची खेत से 100 मीटर दूर गंभीर हालत में मिली। जिसे लेकर परिजन तत्काल शहपुरा थाने पहुंचे। लेकिन पुलिस ने कई घंटों तक परिजनों को थाने बैठाए रखा और बच्ची को समय पर इलाज के लिए भी नहीं भेजा।

Read More : Namrata Malla new sexy video : नम्रता मल्ला की बोल्डनेस छुड़ा देगी आपका पसीना, हॉट ब्रालेट में दिखाया गोरा बदन 

घटना की जानकारी मिलते ही ही क्षेत्रीय विधायक संजय यादव पहुंचे और मासूम को लेकर इलाज के लिए सीधे जबलपुर के एल्गिन अस्पताल गए। इसके बाद पूर्व मंत्री तरुण भनोत, लखन घनघोरिया समेत विधायक विनय सक्सेना भी अस्पताल पहुंचे। विधायक संजय यादव ने कहा कि शिवराज सिंह के निर्देश पर पुलिस मामले को रफा दफा करने में जुटी हुई है।

Read More : #NindakNiyre: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में जोगी पैटर्न कहीं से फिर से तो नहीं हो रहा हावी, बंटकर नहीं एकजुटता से लड़ना होगा 2023 

वहीं मामले पर पूर्व मंत्री तरुण भनोत ने मध्यप्रदेश के लिए शर्मनाक दिन बताते हुए कहा कि मामले पर ढील डालने वाले पुलिस अधिकारियों पर भी कार्यवाही होनी चाहिए और यदि 24 घंटों के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो हम जबलपुर बंद करने जैसा कदम भी उठाएंगे।

 
Flowers