भोपाल। 3 green corridors in Bhopal : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पहली बार आज एक साथ तीन ग्रीन कॉरिडोर बनाए जा रहे हैं। जिससे की करीब 5 व्यक्तियों को एक नया जीवन मिलने वाला है। यह ग्रीन कॉरिडोर शहर के सिद्धांता अस्पताल से चिरायु अस्पताल, राजा भोज एयरपोर्ट और इंदौर के लिए बनाया जा रहा है, जिसके जरिए 23 वर्षीय युवक अंगों को पहुंचाया जाएगा। बता दें यह पहला मौका जब शहर में एक साथ 3 ग्रीन कॉरिडोर बन रहे हैं।
Read More : गिराए गए नए बस स्टैंड पर बने दो गुंबद, सामने आई ये वजह
दरअसल राजधानी भोपाल के 23 वर्षीय युवक अनमोल जैन का 17 नवंबर को एक्सीडेंट हुआ था जिसके बाद डॉक्टर ने उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया था। ब्रेन डेड होने पर अनमोल के परिजनों ने तय किया है कि अनमोल के जरिए कुछ जिंदगियों को नया जीवन दिया जाए। अनमोल के हार्ट को अहमदाबाद, लीवर को इंदौर, एक किडनी को चिरायु अस्पताल भेजा जाएगा। वहीं कॉर्निया एम्स भेजा जाएगा।
Satta Matka: अंकों पर पैसों का खेल… लगा रहे थे…
4 hours ago