3 green corridors will be built in Bhopal

भोपाल में एक साथ बनेंगे 3 ग्रीन कॉरिडोर, 23 वर्षीय युवक के परिजनों ने लिया अंगदान फैसला

3 green corridors will be built in Bhopal : भोपाल में एक साथ बनेंगे 3 ग्रीन कॉरिडोर, 23 वर्षीय युवक के परिजनों ने लिया अंगदान फैसला

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 PM IST
,
Published Date: November 28, 2022 9:33 am IST

भोपाल। 3 green corridors in Bhopal : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पहली बार आज एक साथ तीन ग्रीन कॉरिडोर बनाए जा रहे हैं। जिससे की करीब 5 व्यक्तियों को एक नया जीवन मिलने वाला है। यह ग्रीन कॉरिडोर शहर के सिद्धांता अस्पताल से चिरायु अस्पताल, राजा भोज एयरपोर्ट और इंदौर के लिए बनाया जा रहा है, जिसके जरिए 23 वर्षीय युवक अंगों को पहुंचाया जाएगा। बता दें यह पहला मौका जब शहर में एक साथ 3 ग्रीन कॉरिडोर बन रहे हैं।

Read More : गिराए गए नए बस स्टैंड पर बने दो गुंबद, सामने आई ये वजह

दरअसल राजधानी भोपाल के 23 वर्षीय युवक अनमोल जैन का 17 नवंबर को एक्सीडेंट हुआ था जिसके बाद डॉक्टर ने उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया था। ब्रेन डेड होने पर अनमोल के परिजनों ने तय किया है कि अनमोल के जरिए कुछ जिंदगियों को नया जीवन दिया जाए। अनमोल के हार्ट को अहमदाबाद, लीवर को इंदौर, एक किडनी को चिरायु अस्पताल भेजा जाएगा। वहीं कॉर्निया एम्स भेजा जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers