22 members of PFI may face life imprisonment : भोपाल। देश विरोधी गतिविधियों के संलिप्तता के मामले में पीएफआई के 22 सदस्यों पर गाज गिरी है। इनके आरोप तय हो गए है। आरोप पत्र राजधानी भोपाल की स्पेशल एनआईए कोर्ट में अभियोजन पक्ष के वकीलों की ओर से पेश किया गया है। जांच टीम को फिटनेस सेंटर के नाम पर आतंकी ट्रेनिंग, जिहादी मानसिकता, देशद्रोही गतिविधियों में शामिल होने के कई सबूत मिले है। बता दें कि इन आरोपियों को इंदौर, उज्जैन, भोपाल सहित प्रदेशभर के कई ठिकानों से गिरफ्तार किया गया था।
22 members of PFI may face life imprisonment : पेश आरोप पत्र में एनआईए कोर्ट ने जिन धाराओं को सही माना है उनमें दोष सिद्ध होने पर आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा मिल सकती है। लोक अभियोजन के अनुसार पीएफआई के 22 आरोपियों के खिलाफ भोपाल की स्पेशल एनआईए कोर्ट में आरोप पत्र पेश किया गया था। जिनमें न्यायालय ने क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत 120A और 120B की धारा को सही माना।
जानकारी के मुताबिक, एटीएस और एनआईए की जांच में यह बात सामने आई है कि पीएफआई के सदस्य बड़ी आतंकी गतिविधि की प्लानिंग कर रहे थे। गौरतलब है कि केंद्र सराकर ने 2022 में PFI पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बाद देश के अलग-अलग राज्यों के साथ मध्य प्रदेश में भी छापे पड़े थे।
मप्र : इंदौर के बाल आश्रम की मान्यता रद्द, हैजा…
6 hours agoमध्यप्रदेश के एक गांव में तालाब में डूबे दो लड़के
10 hours ago