2 youths drowned while bathing in the river

Tikamgarh News: नदी में नहाते वक्त 2 युवक डूबे, मौके पर पहुंची गोताखोर की टीम, एक की मौत दूसरे की तलाश जारी

Tikamgarh News: नदी में नहाते वक्त 2 युवक डूबे, मौके पर पहुंची गोताखोर की टीम, एक की मौत दूसरे की तलाश जारी 2 youths drowned while bathing in the river

Edited By :  
Modified Date: August 4, 2023 / 10:53 AM IST
,
Published Date: August 4, 2023 10:46 am IST

टीकमगढ़– 2 youths drowned while bathing in the river जिले में लगातार हो बारिश से नदी नालों में पानी का जल स्तर बढ़ा हुआ है। कई स्थानों पर प्राकृतिक झरने शुरू हो गए हैं। शिव धाम कुंडेश्वर में जमडार नदी उफान पर है। बीते 24 घंटे से हो रही बारिश के चलते नदियां उफान पर है और आए दिन किसी घटना की सूचना सामने आती रहती है। ऐसा ही एक हादसा टीकमगढ़ के कुंडेश्वर में जमडार नदी हुआ जिसमें नदी में नहाते वक्त 2 युवक डूब गए।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गोताखोरों और पुलिस की टीम ने शव को बाहर निकाला और दूसरे युवक की तलाश जारी है्। बता दें कि खिरिया चौकी क्षेत्र का मामला है जिसमें नदी में नहाते समय दो युवक डूब गए थे।

Read More: Gadar-2: रिलीज से पहले ही शुरु हुई फिल्म की एडवांस बुकिंग, ओपनिंग डे पर तोड़ेगी कमाई के सारे रिकॅार्ड

नदी के आसपास नहीं सुरक्षा के इंतजाम

2 youths drowned while bathing in the river बारिश के मौसम में आए दिन ऐसे कई मामले सामने आते रहते हैं इसके बावजूद भी इन जगहों पर सुरक्षा के कोई इंतजाम दिखाई नहीं देते है और ना ही कोई पुलिस की टीम सुरक्षा के लिए तैनात रहती है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें

 

 
Flowers