टीकमगढ़– 2 youths drowned while bathing in the river जिले में लगातार हो बारिश से नदी नालों में पानी का जल स्तर बढ़ा हुआ है। कई स्थानों पर प्राकृतिक झरने शुरू हो गए हैं। शिव धाम कुंडेश्वर में जमडार नदी उफान पर है। बीते 24 घंटे से हो रही बारिश के चलते नदियां उफान पर है और आए दिन किसी घटना की सूचना सामने आती रहती है। ऐसा ही एक हादसा टीकमगढ़ के कुंडेश्वर में जमडार नदी हुआ जिसमें नदी में नहाते वक्त 2 युवक डूब गए।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गोताखोरों और पुलिस की टीम ने शव को बाहर निकाला और दूसरे युवक की तलाश जारी है्। बता दें कि खिरिया चौकी क्षेत्र का मामला है जिसमें नदी में नहाते समय दो युवक डूब गए थे।
नदी के आसपास नहीं सुरक्षा के इंतजाम
2 youths drowned while bathing in the river बारिश के मौसम में आए दिन ऐसे कई मामले सामने आते रहते हैं इसके बावजूद भी इन जगहों पर सुरक्षा के कोई इंतजाम दिखाई नहीं देते है और ना ही कोई पुलिस की टीम सुरक्षा के लिए तैनात रहती है।
PM Modi MP Visit: आज मध्य प्रदेश दौरे पर पीएम…
24 seconds agoपुणे से नेपाल जा रही निजी बस मध्यप्रदेश में पलटी,…
12 hours ago