शहडोल, 22 मार्च (भाषा) मध्यप्रदेश के शहडोल में एक आपराधिक मामले में संदिग्ध को हिरासत में लेने की कोशिश कर रही पुलिस टीम पर भीड़ द्वारा किए गए हमले के मामले में 18 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) रामजी श्रीवास्तव ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार रात बुधर थाना क्षेत्र में हुई।
अधिकारी ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले से एक पुलिस टीम बुधर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ईरानी बाड़ा से फिरोज अली नामक संदिग्ध को गिरफ्तार करने आई थी। जब टीम उसे ले जा रही थी, तो उसे छुड़ाने के लिए महिलाओं और पुरुषों के एक समूह ने पुलिस के साथ मारपीट एवं गाली-गलौज की। इसमें कुछ पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आईं।
उन्होंने कहा, ‘‘टीम अली को थाने लाने में कामयाब रही। अब, हमने पुलिस पर हमले के सिलसिले में सात महिलाओं सहित 18 लोगों पर मामला दर्ज किया है,’।
बुढ़ार पुलिस थाने के अधिकारी संजय जायसवाल ने बताया कि बलभद्र सिंह की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 132 (लोक सेवक के खिलाफ आपराधिक बल का प्रयोग), 221 (लोक सेवक के काम में बाधा डालना), 296 (अश्लील कृत्य), 115 (2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) आदि के तहत मामला दर्ज किया गया है।
आदिवासियों के एक समूह ने 15 मार्च को कथित तौर पर सनी द्विवेदी नामक एक व्यक्ति का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी और फिर उसे बचाने का प्रयास करने वाली पुलिस टीम पर हमला कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप मऊगंज जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर गदरा गांव में सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) रामचरण गौतम की मौत हो गई।
एक अन्य घटना में, इस महीने की शुरुआत में इंदौर में वकीलों के विरोध प्रदर्शन के दौरान एक पुलिस अधिकारी के साथ मारपीट की गई थी।
भाषा सं दिमो नेत्रपाल रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)