Constable shot himself
16 school children fell ill after eating ratanjot seeds : हटा। मध्यप्रदेश के जिला दमोह तहसील हटा से एक बड़ा मामला सामने आया है। जहां रतनजोत बीज खाकर 16 स्कूली बच्चे बीमार हो गए है। बता दूं कि स्कूल से आते समय बच्चों ने रतनजोत बीज का सेवन किया है। सभी बच्चों को सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उनका इलाज जारी है। यह पूरा मामना हटा थाना क्षेत्र के बिजोरी पाठक गांव का है।