15 km long road will be built on Subarnarekha river in MP

एलिवेटेड फ्लाईओवर को मिली मंजूरी, इतने करोड़ रुपए की लागत में बनेगी राजधानी की ये रोड

15 km long road will be built on Subarnarekha river in MP ग्वालियर शहर में स्वर्ण रेखा नदी के ऊपर एलिवेटेड रोड बनेगा।

Edited By :  
Modified Date: December 31, 2022 / 05:43 PM IST
,
Published Date: December 31, 2022 5:43 pm IST

road will be built on Subarnarekha river in MP: ग्वालियर। मध्यप्रदेश में पहली बार किसी नदी के ऊपर एलिवेटेड रोड बनने जा रहा है। ग्वालियर शहर में स्वर्ण रेखा नदी के ऊपर एलिवेटेड रोड बनेगा। 15 किलोमीटर लंबा होगा। इसी महीने 15 सितंबर को शहर में एलिवेटेड रोड का शिलान्यास होने वाला है। करीब 15 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड रोड के पहले फेज़ का शिलान्यास होगा। 829 करोड़ की लागत से बनने वाले एलिवेटेड रोड का शिलान्यास केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी करेंगे।

Read more: Post Office Scheme: मिलेगा बढ़िया ब्‍याज और पैसा भी रहेगा सुरक्षित, इन स्कीमों में निवेश करने वालों की लगी लॉटरी 

कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम शिवराज सिंह चौहान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह की मौजूदगी में शिलान्यास कार्यक्रम होगा। खास बात यह है कि ग्वालियर में स्वर्ण रेखा नदी पर बनने वाला ये एलिवेटेड रोड MP में पहला रोड़ होगा जो किसी नदी के ऊपर बनाया जा रहा है।

Read more: सामने आई कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की वेडिंग डेट, यहां होगी ग्रैंड वेडिंग

road will be built on Subarnarekha river in MP: एलिवेटेड रोड के पहले फेज का निर्माण जलालपुर से लेकर रानी लक्ष्मीबाई समाधि स्थल होगा। पहले फेज के करीब 6 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड फ्लाई ओवर रोड का शिलान्यास 15 सितंबर को होगा। एलिवेटेड रोड का केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी शिलान्यास करेंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers