12 people died in different road accidents in Madhya Pradesh

हादसों का सोमवार! अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 12 लोगों की मौत, पन्ना में 6 तो दमोह में 4 और टीकमगढ़ में 2 लोगों ने तोड़ा दम

हादसों का सोमवार! अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 12 लोगों की मौतः 12 people died in different road accidents in Madhya Pradesh

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 PM IST
,
Published Date: June 6, 2022 7:38 pm IST

टीकमगढ़/पन्ना/दमोह : 12 people died in different road accidents  लोगों को लगातार जागरूक करने के बाद भी मध्यप्रदेश में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अलग-अलग जिलों से लगातार हादसों की खबरें सामने आ रही है। सोमवार का दिन भी मध्यप्रदेश के लिए हादसों का सोमवार रहा। सोमवार को प्रदेश के तीन जिलों में बड़े हादसे हुए है। इस हादसों में 10 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

Read more :  ‘भूल भुलैया 2’ की कामयाबी से खुश हुए मेकर्स, कहा – जल्द होगी पार्ट 3 की घोषणा 

12 people died in different road accidents मिली जानकारी के अनुसार पन्ना जिले के पहाड़ी खेड़ा थाना क्षेत्र में 2 कारों के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पहाड़ी खेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Read more :  ‘हनीमून पर कपड़े कौन पहनता है?’ आलिया भट्ट ने मौसी से कही ये बात…सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

वहीं टीकमगढ़ जिले में पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। पिकअप की टक्कर के बाद बाइक के परखच्चे उड़ गए। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है। ये घटना पलेरा थाना क्षेत्र के अतरार पहाड़ी की घटना हुई है। इधर दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र के पुरा पायरा गांव में एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में 2 की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दमोह जिले के ही  हथनी पिपरिया के पास  ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार 2 लोगों की मौत हो गई।

 
Flowers