10 thousand rupees will be given to the teachers of MP : भोपाल। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने शिक्षकों को डिजीटल करने के लिए एक नया कदम उठाया है। प्रदेश के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में अब हाईटेक तरीके से पढ़ाई होगी। जिसके लिए शिक्षकों को टैबलेट दिए जाएंगे। प्रदेश के करीब 1 लाख 44 हजार शिक्षकों को 10 हजार रुपए दिए जाएंगे। यह राशि सीधे शिक्षकों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी।
10 thousand rupees will be given to the teachers of MP : शासकीय विद्यालयों में शिक्षक टेबलेट का उपयोग एक नई पहल और प्रदेश सरकार की योजना के तहत करेंगे। अब प्राथमिक कक्षाओं के शिक्षकों के लिए टेबलेट्स की सुविधा प्रदेश सरकार के अनुसार स्कूली शिक्षा को गुणवत्तायुक्त बनाने के लिए दी जा रही है। शिक्षक इनका उपयोग कक्षा में पढ़ाई के साथ ही साथ ऑनलाइन शिक्षण और प्रशिक्षण जैसे कार्यो के लिए भी कर सकेंगे।
10 thousand rupees will be given to the teachers of MP : प्राथमिक स्तर के सभी शिक्षकों के लिए मध्य प्रदेश में चल रहे समग्र शिक्षा अभियान के तहत टीचर्स रिर्सोस पैकेज योजना के अंतर्गत टेबलेट खरीदने के लिए यह राशि दी जा रही है। यहां यह भी बता दें कि 14 मार्च से ही पात्र शिक्षकों के खाते में इस राशि को राज्य शिक्षा केन्द्र के द्वारा ट्रांसफर किया जाने लगा है। उन शिक्षकों के खातों में यह राशि जमा की जा रही है, जिन्होंने राशि पाने के लिए टेबलेट खरीदी के बाद आवेदन किया है।
मप्र : शहडोल में बाघ के हमले में व्यक्ति की…
6 hours ago