Ujjain Student in Kyrgyzstan : किर्गिस्तान में फंसे उज्जैन के 10 छात्र, कलेक्टर और एसपी ने की छात्रों से बात, हर संभव मदद दिलाने का दिया आश्वासन | 10 students of Ujjain stranded in Kyrgyzstan

Ujjain Student in Kyrgyzstan : किर्गिस्तान में फंसे उज्जैन के 10 छात्र, कलेक्टर और एसपी ने की छात्रों से बात, हर संभव मदद दिलाने का दिया आश्वासन

Ujjain Student in Kyrgyzstan : किर्गिस्तान में फंसे उज्जैन के 10 छात्र, कलेक्टर और एसपी ने की बात, हर संभव मदद दिलाने का दिया आश्वासन

Edited By :  
Modified Date: May 21, 2024 / 02:33 PM IST
,
Published Date: May 21, 2024 2:33 pm IST

उज्जैन : Ujjain Student in Kyrgyzstan : किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक और आसपास के इलाकों में इन दिनों भारतीय, पाकिस्तानी और बांग्लादेशी स्टूडेंट्स को खासतौर पर निशाना बनाया जा रहा है। भारत से कई स्टूडेंट्स मेडिकल की पढ़ाई के लिए किर्गिस्तान में हैं। इनमें मध्य प्रदेश के उज्जैन के भी 10 से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हैं। ये स्टूडेंट्स इतने डरे और ‎सहमे हुए हैं कि किसी भी तरह ‎जल्द से जल्द भारत लौटना ‎चाहते हैं। छात्रों ने जानकारी दी है कि किर्गिस्तान के युवक हॉस्टल में घुसकर उनके साथ मारपीट और गाली-गलौच कर रहे हैं। इसके साथ ही उनका कमरे से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। वहीं छात्रों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से रेस्क्यू की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें : Prashant Kishor on Election Result: प्रशांत किशोर का बड़ा दावा.. बताया, ‘तीसरी बार भी देश में मोदी सरकार’.. बंगाल में भी पार्टी कर रही कमाल

कलेक्टर और एसपी ने छात्रों से की बात

Ujjain Student in Kyrgyzstan :  छात्रों द्वारा गुहार लगाने के बाद उज्जैन के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने आज किर्गिस्तान में हिंसा के बीच फंसे उज्जैन के छात्रों से चर्चा कर हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया है। उक्त छात्रों का मोबाईल नंबर और पता नोट कराया गया है और हर संभव मदद के प्रयास किये जा रहें हैं।

यह भी पढ़ें : Heatwave Red Alert: हीटवेव का रेड अलर्ट जारी, इन जिलों में पारा 46 डिग्री के पार, अगले 48 घंटों में 2 डिग्री और बढ़ेगा तापमान 

ये छात्र फंसे है किर्गिस्तान में

Ujjain Student in Kyrgyzstan :  बता दें कि, कि उज्जैन निवासी छात्र योगेश चौधरी (मो.न.9926180102), राज सोलंकी (मो.न. 9425028734), रवि सराठे (मो.न. 9770733204), विवेक शर्मा, रोहित पांचाल (मो.न.9131065454) व प्रवीण प्रजापति (मो.न. 9039686417) किर्गिस्तान में एशियन मेडिकल इंस्टीट्यूट के छात्र हैं। साथ ही एक छात्रा रिया टाटावत (मो.न. 9479859846) बिश्केक किर्गिस्तान में आईएसएम मेडिकल कॉलेज में अध्यनरत् है।

यह भी पढ़ें : Indian Bhabhi Sexy Video : Indian Bhabhi ने बैकलेस ब्लाउज में दिखाई बोल्ड अदाएं, सेक्सी वीडियो देख मदहोश हुए फैंस 

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने ट्वीट कर कही ये बात

Ujjain Student in Kyrgyzstan :  इस मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी पीएम मोदी से छात्रों को बाहर इंडिया वापस लाने की अपील की है। जीतू पटवारी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर कहा कि ‘किर्गिस्तान में हो रही हिंसा में उज्जैन के 10 से ज्यादा स्टूडेंट्स फंसे हैं। वो किसी भी तरह भारत वापस आना चाहते हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से मदद की अपील की है।’

उन्होंने आगे कहा कि ‘मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है बिश्केक और आसपास के इलाकों में भारतीय स्टूडेंट्स को निशाना बनाया जा रहा है। यह बच्चे मेडिकल की पढ़ाई के लिए किर्गिस्तान में हैं। पीएम नरेंद्र मोदी जी मध्य प्रदेश के बच्चों के साथ उनके परिजन भी बहुत परेशान हैं। सरकार का त्वरित और प्रभावी दखल जरूरी है. उम्मीद है राज्य सरकार के जरिए भी आवश्यक सूचनाएं तत्काल साझा की जाएंगी, ताकि बच्चों की जल्द और सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की जा सके।’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers