कार्तिकेय सिंह चौहान की IBC24 के साथ खास बातचीत में दावा- सौ फीसदी सीटें जीतेगी भाजपा | Karthikeya Singh Chauhan claimed in special conversation with IBC24- BJP will win 100% seats

कार्तिकेय सिंह चौहान की IBC24 के साथ खास बातचीत में दावा- सौ फीसदी सीटें जीतेगी भाजपा

कार्तिकेय सिंह चौहान की IBC24 के साथ खास बातचीत में दावा- सौ फीसदी सीटें जीतेगी भाजपा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 PM IST
,
Published Date: October 22, 2020 9:44 am IST

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। सीएम शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान चंबल अंचल के दौरे पर हैं। कार्तिकेय ने IBC24 के साथ खास बातचीत में बताया कि चंबल अंचल की 16 सीटों पर अच्छा माहौल है। कार्तिकेय की मानें तो यहां सौ फीसदी सीटें भाजपा जीतेगी। 

पढ़ें- सरकारी कर्मचारियों का आज से वर्क फ्रॉम होम खत्म, अब जाना होगा दफ्तर

कार्तिकेय के मुताबिक कार्यकर्ता इस बार पिछली दफा से दोगुना मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों को भाषा के मामले में चिंतन करने की आवश्यकता बताई। क्योंकि यह भाषा समाज को संदेश देती है। समाज को खोखला करती है। इसलिए ऐसी भाषा से हर एक दल को दूर रहना चाहिए।

पढ़ें- प्याज की उपलब्धता एवं बाजार भाव की निगरानी के लिए स…

कार्तिकेय ने कहा कि 22 विधायकों ने सरकार में रहकर इस्तीफा दिया था। उन्होंने प्रदेश के भविष्य के लिए इस्तीफा दिया था। अपने भविष्य के लिए नहीं।

पढ़ें- #IBC24AgainstDrugs: रायडन का नाइजीरियन गैंग कनेक्शन…

हम मुद्दों की राजनीति करते थे लेकिन विपक्षी पार्टी गद्दार शब्द का उपयोग कर रही है। हम नारी के सम्मान के लिए खड़े हैं। राजनीति के लिए नहीं यह धर्म की लड़ाई है।