मुरैना। मध्यप्रदेश में उपचुनावों को लेकर चुनावी रण सजा हुआ है, दोनों तरफ से बीजेपी और कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप कर रहे हैं। यहां तक कि अपशब्दों का भी प्रयोग करने से दोनों ही पार्टियों के नेता परहेज नहीं कर रहे हैं। इस पूरे चुनावी रण में कांग्रेसी नेता अजय सिंह ने मुरैना की धरती पर अंग्रेजोंं की नीति अपनाते नजर आए।
ये भी पढ़ें:उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, भूपेश बघ…
दरअसल मुरैना में सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर के इलाके में अजय सिंह ने ‘फूट डालो शासन करो’ की नीति के तहत अपना भाषण देते हुए मंच से नरेन्द्र सिंह की जमकर तारीफ की और इसी के साथ उन्होंने फिर से बीजेपी की सरकार में नरेन्द्र सिंह के मुख्यमंत्री न बन पाने के लिए सिंधिया को दोषी करार दिया।
ये भी पढ़ें: एक और मजदूर ने तोड़ा दम, परिजनों ने शराब पीने से मौत होने का लगाया …
अजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर आरोप लगाते हुए चंबल की जनता से ऐसे धोखेबाज को सजा देने की अपील की। ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी कांग्रेसी नेता ने मंच से बीजेपी के नेता की तारीफ की हो। ठाकुर बाहुल्य क्षेत्र होने से कांग्रेस की ये सोची समझी रणनीति रही है जिसमें उन्होने अजय सिंह की सभा करवाई।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस के प्रचार वाहन ने ग्रामीण को मारी टक्कर, मौत