Wife left husband's party and joined another party in Maharashtra

Lok Sabha Chunav 2024 : यही तो हैं राजनीति… पति की पार्टी छोड़ पत्नी ने थामा दूसरे दल का दामन, इस लोकसभा सीट से लड़ेंगी चुनाव

यही तो हैं राजनीति... पति की पार्टी छोड़ पत्नी ने थामा दूसरे दल का दामनः Wife left husband's party and joined another party in Maharashtra

Edited By :   Modified Date:  April 5, 2024 / 12:15 AM IST, Published Date : April 4, 2024/9:04 pm IST

मुंबई: महाराष्ट्र के तुलजापुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक राणा जगजीतसिंह पाटिल की पत्नी अर्चना पाटिल बृहस्पतिवार को उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में शामिल हो गईं। उन्हें उस्मानाबाद लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया जाएगा। राकांपा की राज्य इकाई के प्रमुख सुनील तटकरे ने पार्टी में उनका स्वागत किया और उनकी उम्मीदवारी की घोषणा की।

Read More : Gold-Silver Price Hike : शादी के लिए गहने बनवाने वालों को बड़ा झटका, 70 हजार के पार पहुंचा सोना, चांदी भी हो गई इतनी महंगी, जानें लेटेस्ट रेट 

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में अविभाजित राकांपा के टिकट पर उस्मानाबाद सीट पर अविभाजित शिवसेना के ओम प्रकाश निंबालकर से हार का सामने करने वाले राणा जगजीत सिंह पाटिल पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा में शामिल हो गए थे। निंबालकर अब उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) के साथ हैं और अर्चना पाटिल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। अर्चना पाटिल अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार के बड़े भाई और राकांपा के वरिष्ठ नेता पदमसिंह पाटिल की पुत्रवधू हैं।

Read More : लाखों सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, वोटिंग के लिए मिलेगी इतने दिनों की छुट्टी, सीएल में नहीं होगी कटौती

राकांपा ने सुनेत्रा पवार को बारामती से उम्मीदवार बनाया है, जहां उनका मुकाबला राकांपा (शरदचंद्र पवार) की उम्मीदवार, मौजूदा सांसद एवं उनकी ननद सुप्रिया सुले से होगा।