Voting will be held on 8 Lok Sabha seats of MP in the fourth phase

Lok Sabha Election 2024 : चौथे चरण में एमपी की 8 लोकसभा सीटों पर होगा मतदान, आज थम जाएगा चुनावी शोरगुल

Lok Sabha Election 2024 : बात करें मध्य प्रदेश की तो चौथे चरण में मध्य प्रदेश की आठ सीटों पर मतदान होना है। इन सीटों में रतलाम, इंदौर, धार

Edited By :   Modified Date:  May 11, 2024 / 07:23 AM IST, Published Date : May 11, 2024/7:23 am IST

नई दिल्ली : Lok Sabha Election 2024 : देशभर में हो रहे लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान सोमवार यानी 13 मई को होगा। चौथे चरण में 10 राज्‍यों की 96 सीटों पर मतदान किया जाएगा। इन सभी सीटों पर पचार के लिए आज अंतिम दिन है। आज शाम 6 बजे से चौथे चरण का चुनाव प्रचार थम जाएगा। चुनाव प्रचार थम जाने के बाद प्रत्याशी अपने पक्ष में प्रचार नहीं कर सकेंगे। ऐसे में आज सभी प्रत्याशी धुंआधार प्रचार करने की कोशिश करेंगे।

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Chunav 2024: चौथे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार का अंतिम दिन आज, 10 राज्‍यों की 96 सीटों पर होगी वोटिंग 

96 सीटों पर होगा मतदान

Lok Sabha Election 2024 : बता दें कि, लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्‍य प्रदेश समेत 10 राज्‍यों की 96 सीटों पर सोमवार यानी 13 मई को चुनाव होना है। इस दिन मतदाता पांच केंद्रीय मंत्री, एक पूर्व मुख्यमंत्री, दो क्रिकेटर और एक अभिनेता समेत 1717 प्रत्याशियों की किस्‍मत का फैसला करेंगे, जिसका परिणाम 4 जून को आएगा।

यह भी पढ़ें : MP Road Accident News : मातम में बदली बच्चे के मुंडन की खुशियां, परिवार के 6 लोगों की हुई मौत, घाटी में हादसे का शिकार हुई वाहन 

इन राज्यों में होगा चुनाव

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा के चौथे चरण में यानी 13 मई को आंध्र प्रदेश की 25, उत्तर प्रदेश की 13, तेलंगाना की 17, महाराष्ट्र की 11, मध्‍यप्रदेश की आठ, पश्चिम बंगाल की आठ, बिहार की पांच, झारखंड की चार, ओडिशा की चार और जम्मू-कश्‍मीर की एक सीट पर चुनाव होना है।

एमपी की इन सीटों पर होगा मतदान

Lok Sabha Election 2024 : बात करें मध्य प्रदेश की तो चौथे चरण में मध्य प्रदेश की आठ सीटों पर मतदान होना है। इन सीटों में रतलाम, इंदौर, धार, खरगोन, खंडवा, मंदसौर, उज्जैन और देवास लोकसभा सीट शामिल है। इन सीटों पर भी आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp