these bigwigs including CM Yogi cast their votes

Lok Sabha Election 2024 : सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग हुई शुरू, सीएम योगी समेत इन दिग्गजों ने किया मतदान

Lok Sabha Election 2024 : सातवें और अंतिम चरण के लिए 1 जून को 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की कुल 57 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है।

Edited By :  
Modified Date: June 1, 2024 / 07:31 AM IST
,
Published Date: June 1, 2024 7:31 am IST

नई दिल्ली : Lok Sabha Election 2024 : देश में 19 अप्रैल से लोकसभा का चुनाव शुरु होकर अंतिम चरण में पहुंच गया है। सातवें और अंतिम चरण के लिए 1 जून को 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की कुल 57 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है। अंतिम चरण के लिए मतदान की प्रक्रिया आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है। सातवें और अंतिम चरण के मतदान में पीएम मोदी, कंगना रनौत, अनुराग ठाकुर, रविशंकर प्रसाद जैसे कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।

यह भी पढ़ें : Rule Change From 1st June: देशभर में आज से बदले जाएंगे ये नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर… 

इन दिग्गजों ने किया मतदान

Lok Sabha Election 2024 :  वहीं सातवें और अंतिम चरण का मतदान शुरू हो चुका है। मतदान शुरू होते ही कई दिग्गज मतदान केंद्र पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सबसे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ में एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। गोरखपुर सीट पर भाजपा के रवि किशन, सपा की काजल निषाद और बसपा के जावेद अशरफ के बीच मुकाबला है। मतदान करने के बाद योगी आदित्यनाथ ने जनता से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है।

वहीं, दूसरी तरफ भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष जेपी नाडा ने हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में अपनी पत्नी के साथ मतदान केंद्र पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने जनता से भारी मात्रा में मतदान करने की अपील की है।

दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्डा ने सातवें चरण के लिए आनंदपुर साहिब निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, लखनौर में एक मतदान केंद्र पर मतदान किया।

यह भी पढ़ें : CG Weather Update : प्रदेश के 21 जिलों में पड़ेगी भीषण गर्मी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, देखें कहीं आपका जिला भी तो नहीं है शामिल 

EVM में कैद होगी 904 उम्मीदवारों की किस्मत

Lok Sabha Election 2024 : आखिरी चरण की बात करें तो 57 सीटों पर कुल 904 उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं पजांब की बात करें 328, उत्तर प्रदेश 144, 134 बिहार से, 66 ओडिशा से, 52 झारखंड से, 37 हिमाचल प्रदेश से और चार उम्मीदवार चंडीगढ़ से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। सातवें और अंतिम चरण में जिन हस्तियों की साख दांव पर होगी, उनमें नरेंद्र मोदी, कंगना रनौत, रवि किशन, अनुराग ठाकुर, अभिषेक बनर्जी, अफजाल अंसारी, मनीष तिवारी, रविशंकर प्रसाद, पवन सिंह, चरणजीत सिंह चन्नी, मीसा भारती और हरसिमरत कौर बादल आदि शामिल हैं।

उत्तर प्रदेश में वाराणसी, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, गाजीपुर, बलिया, सलेमपुर, चंदौली, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज। पंजाब की 13 सीटों पर चुनाव है तो बिहार में 8 सीटों पर चुनाव, पश्चिम बंगाल में 9 सीटों पर, हिमाचल प्रदेश में 4 सीटों पर ओडिशा में 6 सीटों पर, झारखंड में 3 सीटों पर चुनाव पर है।

इस बार देश में किसकी बनेगी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में…

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers