नई दिल्ली : Lok Sabha Election 2024 : देश में 19 अप्रैल से लोकसभा का चुनाव शुरु होकर अंतिम चरण में पहुंच गया है। सातवें और अंतिम चरण के लिए 1 जून को 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की कुल 57 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है। अंतिम चरण के लिए मतदान की प्रक्रिया आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है। सातवें और अंतिम चरण के मतदान में पीएम मोदी, कंगना रनौत, अनुराग ठाकुर, रविशंकर प्रसाद जैसे कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।
Lok Sabha Election 2024 : वहीं सातवें और अंतिम चरण का मतदान शुरू हो चुका है। मतदान शुरू होते ही कई दिग्गज मतदान केंद्र पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सबसे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ में एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। गोरखपुर सीट पर भाजपा के रवि किशन, सपा की काजल निषाद और बसपा के जावेद अशरफ के बीच मुकाबला है। मतदान करने के बाद योगी आदित्यनाथ ने जनता से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है।
▶️गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में मतदान किया।
▶️गोरखपुर सीट पर भाजपा के रवि किशन, सपा की काजल निषाद और बसपा के जावेद अशरफ के बीच मुकाबला है।#Gorakhpur #YogiAdityanath #LokSabhaElections2024 #SarkarOnIBC24 #ElectionWithIBC24 #चुनाव_मतलब_IBC24… pic.twitter.com/c7GDs3s5nV
— IBC24 News (@IBC24News) June 1, 2024
वहीं, दूसरी तरफ भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष जेपी नाडा ने हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में अपनी पत्नी के साथ मतदान केंद्र पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने जनता से भारी मात्रा में मतदान करने की अपील की है।
▶️हिमाचल प्रदेश: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने बिलासपुर में एक मतदान केंद्र पर मतदान किया।#HimachalPradesh #JPNadda #LokSabhaElections2024 #SarkarOnIBC24 #ElectionWithIBC24 #चुनाव_मतलब_IBC24 @JPNadda pic.twitter.com/pFB4AYNKVI
— IBC24 News (@IBC24News) June 1, 2024
दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्डा ने सातवें चरण के लिए आनंदपुर साहिब निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, लखनौर में एक मतदान केंद्र पर मतदान किया।
▶️AAP सांसद राघव चड्ढा ने #LokSabhaElections2024 के सातवें चरण के लिए आनंदपुर साहिब निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, लखनौर में एक मतदान केंद्र पर मतदान किया।#RaghavChadha #LokSabhaElections2024 #SarkarOnIBC24 #ElectionWithIBC24 #चुनाव_मतलब_IBC24 #Voting… pic.twitter.com/TQ5h6HhmVk
— IBC24 News (@IBC24News) June 1, 2024
Lok Sabha Election 2024 : आखिरी चरण की बात करें तो 57 सीटों पर कुल 904 उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं पजांब की बात करें 328, उत्तर प्रदेश 144, 134 बिहार से, 66 ओडिशा से, 52 झारखंड से, 37 हिमाचल प्रदेश से और चार उम्मीदवार चंडीगढ़ से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। सातवें और अंतिम चरण में जिन हस्तियों की साख दांव पर होगी, उनमें नरेंद्र मोदी, कंगना रनौत, रवि किशन, अनुराग ठाकुर, अभिषेक बनर्जी, अफजाल अंसारी, मनीष तिवारी, रविशंकर प्रसाद, पवन सिंह, चरणजीत सिंह चन्नी, मीसा भारती और हरसिमरत कौर बादल आदि शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश में वाराणसी, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, गाजीपुर, बलिया, सलेमपुर, चंदौली, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज। पंजाब की 13 सीटों पर चुनाव है तो बिहार में 8 सीटों पर चुनाव, पश्चिम बंगाल में 9 सीटों पर, हिमाचल प्रदेश में 4 सीटों पर ओडिशा में 6 सीटों पर, झारखंड में 3 सीटों पर चुनाव पर है।