Voting for Lok Sabha elections ends in the country, candidates' fate captured in EVM

Lok Sabha Chunav 2024 : देश में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म, EVM में कैद हुई प्रत्याशियों की किस्मत, थोड़ी देर में आएंगे एग्जिट पोल के नतीजे

देश में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म, EVM में कैद हुई प्रत्याशियों की किस्मत: Voting for Lok Sabha elections ends in the country

Edited By :   Modified Date:  June 1, 2024 / 06:20 PM IST, Published Date : June 1, 2024/6:16 pm IST

नई दिल्लीः Lok Sabha Chunav 2024 लोकसभा चुनाव-2024 के सातवें और अंतिम फेज में शनिवार (1 जून) को 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है। शाम 5 बजे तक 58.34% वोटिंग हो चुकी है। सबसे ज्यादा 69.89% वोटिंग पश्चिम बंगाल में और सबसे कम 48.86% वोटिंग बिहार में हुई है। थोड़ी देर में 6 तक के आंकड़े जारी किए जाएंगे। इसी के साथ ही एग्जिट पोल के नतीजे भी सामने आए है।

Read More: INDIA Alliance Meeting Update : विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक खत्म..! खरगे ने 295 से ज्यादा सीटों पर किया जीत का दावा, एग्जिट पोल की डिबेट में भी लेंगे हिस्सा 

Lok Sabha Chunav 2024 बता दें कि सातवें चरण में भी पश्चिम बंगाल से हिंसा की खबरें आई हैं। पश्चिम बंगाल के भांगर में CPI (M) और ISF के कार्यकर्ताओं ने TMC समर्थकों पर बम से हमले का आरोप लगाया है। वहीं राज्य के मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने ट्वीट करके बताया कि जयनगर के बेनीमाधवपुर स्कूल के पास सेक्टर ऑफिसर से भीड़ ने रिजर्व EVM और कागजात लूट लिए। 1 CU, 1 BU और 2 VVPat मशीनों को तालाब में फेंक दिया गया।

Read More : Bihar Lok Sabha Elections: ‘पहले मतदान फिर दाह संस्कार..’ बूढ़ी मां का शव घर में छोड़कर परिवार ने निभाया राष्ट्र धर्म 

लोकसभा चुनाव के खत्म होने के साथ ही देश की जनता को इस सवाल का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में अब थोड़ी देर में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग के बाद एग्जिट पोल आने शुरू हो जाएंगे। अगले पांच साल के लिए देश में किसकी सरकार बनेगी और इस लोकसभा चुनाव में कौन बनेगा चैंपियन? इसका सटीक जवाब आपको मिलेगा सिर्फ आईबीसी 24 पर देखने को मिलेगा।

इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो