Voter ID Card ke bina kaise matdan kare: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। देश में सात चरणों में मतदान होंगे। वहीं, 4 जून को नतीजे भी सामने आ जाएंगे। ऐसे में अगर आपके पास चुनाव फोटो पहचान पत्र नहीं हैं, तो आप इसके इलावा कुछ ऐसे दस्तावेज हैं, जिसके जरिए वोट डाल सकते हैं। दरअसल, लोकसभा चुनाव के दौरान वोटरों की सुविधा के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने वोटरों को वोट डालने के लिए फोटो पहचान पत्र के अलावा 12 अन्य अधिकारित दस्तावेजों को पहचान के सबूत के तौर पर मान्यता दी है।
इन दस्तावेजों से डाल सकेंगे वोट
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक, जिन वोटरों के पास चुनाव फोटो पहचान पत्र नहीं हैं, वह आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक/डाकखाने की ओर से जारी फोटो सहित पासबुक, श्रम मंत्रालय की स्कीम के अंतर्गत जारी हेल्थ स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अधीन आरजीआई की ओर से जारी स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटो सहित पेंशन दस्तावेज, केंद्र/ राज्य सरकारों/ पब्लिक क्षेत्र के अदारों या पब्लिक लिमिटेड कंपनियों की ओर से अपने मुलाजिमों को जारी सर्विस पहचान पत्र, एमपीएमएलए को जारी पहचान पत्र और यूनिक डिसएबिलटी पहचान पत्र जो कि भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता की ओर से जारी किया हो को दिखा कर भी वोट डाल सकते हैं।
वोटर लिस्ट में नाम होना जरूरी
Voter ID Card ke bina kaise matdan kare: मतदाता इन बातों का ध्यान रखें कि अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो आप इन दस्तावेजों से वोट नहीं दे पाएंगे। इसके लिए जरूरी है कि आपका नाम मतदाता सूची में हो। इसके बाद ही आप जानकारी के लिए दिए गए दस्तावेजों के जरिए मतदान कर पाएंगे।