कायमगंज: Vote Jihad in Lok sabha Chunav 2024 लोकसभा चुनाव 2024 के सियासी रण में दो चरणों के मतदान के बाद घमासान मचा हुआ है। जहां एक ओर सत्ताधारी पार्टी भाजपा 400 पार का लक्ष्य लेकर चुनावी मैदान में उतरी है तो दूसरी ओर कांग्रेस को अब पार्टी नेताओं को ही रोक पाना बड़ी चुनौति बनती जा रही है। भाजपा के 400 पार के लक्ष्य को रोकने के लिए बनाई गई इंडि गठबंधन के नेताओं के सुर अलग-अलग नजर आ रहे हैं। हर दल का नेता गठबंधन को दरकिनार कर अपनी ही हांकने में लगा हुआ है। वहीं, सियासी बयानबाजी का दौर भी अब चरम पर है। सियासी बयानबाजी के इस दौर में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद भतीजी मारिया आलम खां ने मतदाताओं से वोट जिहाद करने की नसीहत दी है। मारिया आलम खां का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Vote Jihad in Lok sabha Chunav 2024 दरअसल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के मुख्य आतिथ्य में हुई सभा में उनकी भतीजी सपा नेता मारिया आलम खां ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के सामने मौजूदा हालत में वोट जिहाद जरूरी है। मारिया ने कहा कि हर महिला हर पुरुष वोट जिहाद से संविधान बचाने को वोट जिहाद की जंग को लड़ेगा। उनके इस वक्तव्य पर वहां मौजूद लोगों ने खूब तालियां बजाई। मुहल्ला चिलांका में इमाम चौक के पास हुई हुई जनसभा में न कोई बैनर लगा था, न ही समाजवादी पार्टी व कांग्रेस का कोई झंडा ही लगा था।
मुख्य अतिथि सलमान खुर्शीद ने कहा कि इस जनसभा में लोगों को सुनने के बाद यह तय हो गया कि आज से भाजपा के अंधेरे के दिन आ गए हैं और आप लोगों के उजाले के। इंडी गठबंधन से अपनी प्रत्याशिता पर वह बोले कि उन्हें यहां के अलावा कांग्रेस से अलीगढ़, कानपुर व अन्य क्षेत्रों से टिकट का आफर मिला, लेकिन उन्होंने साफ कह दिया कि मैं सलमान खुर्शीद फर्रुखाबाद वाला हूं व यहीं का रहूंगा। यह गठबंधन की पहली ऐसी जनसभा थी, जहां कांग्रेस व सपा के अधिकांश स्थानीय दिग्गजों का जमावड़ा रहा। इससे पहले दोनों दलों के कार्यकर्ता अलग-अलग से दिखते थे।
जनसभा में सपा नेत्री मारिया आलम द्वारा ‘वोट जिहाद’ शब्द का प्रयोग किए जाने पर पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने बताया कि आमतौर पर हम लोग ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करने से परहेज करते हैं, क्योंकि इसका शाब्दिक अर्थ गलत लगा लिया जाता है। जिहाद का मतलब किसी परिस्थिति से संघर्ष करने के लिए होता है। यही उनका मंतव्य रहा होगा कि संविधान की रक्षा के लिए वोट जिहाद किया जाए।
▶ सलमान खुर्शीद की भतीजी मारिया आलम खां का बयान
▶ कहा -“वोट जिहाद जरूरी है क्यों कि हम “वोट जिहाद ही कर सकते हैं”@samajwadiparty | #UttarPradesh | #MariaAlamKhan pic.twitter.com/ahgA4qcdvS
— IBC24 News (@IBC24News) April 30, 2024