Lok Sabha Chunav 2024
फतेहपुर/मोहम्मद मोईन: Lok Sabha Chunav 2024 उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में पांचवे चरण के लिए 20 मई को मतदान होने को है। इस सीट पर इंडिया गणबंधन ने सपा प्रदेश अध्यक्ष को अपना उम्मीदवार बनाया है। जिसके बाद उनका मुकाबला सीधा बीजेपी से है।
Lok Sabha Chunav 2024 इसी बीच बीजेपी प्रत्य़ाशी और केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने विपक्ष पर बड़ा हमला किया है, उन्होनें वोट जिहाद को लव जिहाद से जोड़ते हुए कहा कि देश के लिए ये अच्छा नहीं है, उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि राजनैतिक प्रहार अलग होता है।
विकास के लिए प्रहार अलग होता है, लव जिहाद को वोट जिहाद में तब्दील करने के लिए जिस तरह की बयानबाजी की गई है, ये प्रजातंत्र के लिए अच्छा नहीं है, देश का निर्वाचन आयोग उसे देख रहा है।