Uma Bharti will not contest elections
भोपाल: Uma Bharti will not contest elections आगामी दिनों लोकसभा चुनाव होने को है। ऐसे में सभी राजिनीतिक पार्टियों में खलबली मची हुई है। अब सभी राजनीतिक पार्टियां अपने अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारियों में जुटी हुई है। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का बड़ा बयान सामने आया है।
Uma Bharti will not contest elections पूर्व सीएम उमा भारती ने कहा कि ‘मैं अगले दो सालों तक चुनाव नहीं लडूंगी। उन्होंने कहा कि अगले दो साल अपने आप को गंगा जी के कार्य में झोकना चाहती हूं। जरूरत पड़ने पर चुनाव प्रचार करूंगी लेकिन लोकसभा चुनाव नहीं लडूंगी।
Read More: BJP के बदजुबान विधायक ! कांग्रेस के सीनियर नेताओं को कहे अपशब्द
आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री राष्ट्री अध्यक्ष जेपी नड्डा को मेल किया है और कहा कि मैं चुनाव नहीं लडूंगी। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यदी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा साफ नहीं करेंगे तो में पत्र सार्वजनिक करूंगी। उन्होंने कहा कि मैं उम्र में मोदी जी से छोटी हूं पर पार्टी में ज्यादा वरिष्ट हूं। मैं अंतिम समय तक राजनीति करूंगी, बीजेपी में रहूंगी।
गौरतलब है कि हाल ही में लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है। जिसमें मध्य प्रदेश से दो बड़े नाम भी शामिल हैं, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया। लेकिन 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ने का दावा कर चुकीं पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती का नाम पहली सूची में नहीं है।