Today News Live Updates 20th March : दिल्ली: बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत जिस तीव्रता से उभर रहा है और INDI गठबंधन के नेता अपनी अपरिहार्य पराजय को देखते हुए निराशा, हताशा और पीएम मोदी के प्रति ईर्ष्या के कारण भाषा रोज एक निचले और छिछले स्तर पर जाती दिख रही है अभी कल झारखंड के एक नेता ने पीएम मोदी के लिए खोपड़ी में गोली मारने जैसे शब्दों का उपयोग किया इससे पहले भी कई घटिया शब्दों का प्रयोग किया गया। अभी शिवसेना नेता संजय निरुपम ने गृह मंत्री जी के लिए अफजल खान से तुलना की है।… मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि भाषा की गरिमा, अपने मन की घृणा को इस पैमाने पर मत आने दे। लेकिन मैं अभी स्पष्ट कर देना चाहता हूं, देश की जनता विपक्ष के एक-एक दुर्व्यवहार को गिन रही है…”
#WATCH दिल्ली: बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत जिस तीव्रता से उभर रहा है और INDI गठबंधन के नेता अपनी अपरिहार्य पराजय को देखते हुए निराशा, हताशा और पीएम मोदी के प्रति ईर्ष्या के कारण भाषा रोज एक निचले और छिछले स्तर पर जाती दिख… pic.twitter.com/heynyKplxe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 20, 2024
Today News Live Updates 20th March : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से टेलीफोन पर बातचीत की. पीएम ने उन्हें रूसी संघ के राष्ट्रपति के रूप में फिर से चुने जाने पर बधाई दी और रूस के मैत्रीपूर्ण लोगों की शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए शुभकामनाएं दीं।
Prime Minister Narendra Modi had a telephone conversation today with the President of the Russian Federation, Vladimir Putin. PM congratulated him on his re-election as the President of the Russian Federation and conveyed his best wishes for peace, progress and prosperity of the… pic.twitter.com/BeJx0EfXJc
— ANI (@ANI) March 20, 2024
Today News Live Updates 20th March:दिल्ली। दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित हो रहे स्टार्टअप महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे यहां उन्होंने अपना संबोधन दिया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, ‘बीते दशकों में हमने देखा है कि भारत ने आईटी और सॉफ्टवेयर सेक्टर में छाप छोड़ी है। अब इनोवेशन और स्टार्टअप कल्चर का ट्रेंड लगातार बढ़ता हुआ देख रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश ने स्टार्ट अप इंडिया अभियान के तहत इनोवेटिव आइडिया को एक प्लेटफॉर्म दिया, उन्हें फंडिंग के सोर्स से कनेक्ट किया। इससे आज पूरा देश गर्व से कह सकता है कि हमारा स्टार्ट अप इकोसिस्टम सिर्फ बड़े मेट्रो शहर तक सीमित नहीं है। भारत की स्टार्ट अप क्रांति का नेतृत्व देश के छोटे शहरों के युवा कर रहे है।
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “देश ने स्टार्ट अप इंडिया अभियान के तहत इनोवेटिव आइडिया को एक प्लेटफॉर्म दिया, उन्हें फंडिंग के सोर्स से कनेक्ट किया… इससे आज पूरा देश गर्व से कह सकता है कि हमारा स्टार्ट अप इकोसिस्टम सिर्फ बड़े मेट्रो शहर तक सीमित नहीं है…… pic.twitter.com/Ix30ZJJtTj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 20, 2024
No Fuel For Minor: इन लोगों को अब नहीं मिलेगा…
2 hours ago