Home » Breaking-news » Today News Live Updates 20th March
Today News Live Updates 20th March : दिल्ली: बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत जिस तीव्रता से उभर रहा है और INDI गठबंधन के नेता अपनी अपरिहार्य पराजय को देखते हुए निराशा, हताशा और पीएम मोदी के प्रति ईर्ष्या के कारण भाषा रोज एक निचले और छिछले स्तर पर जाती दिख रही है अभी कल झारखंड के एक नेता ने पीएम मोदी के लिए खोपड़ी में गोली मारने जैसे शब्दों का उपयोग किया इससे पहले भी कई घटिया शब्दों का प्रयोग किया गया। अभी शिवसेना नेता संजय निरुपम ने गृह मंत्री जी के लिए अफजल खान से तुलना की है।… मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि भाषा की गरिमा, अपने मन की घृणा को इस पैमाने पर मत आने दे। लेकिन मैं अभी स्पष्ट कर देना चाहता हूं, देश की जनता विपक्ष के एक-एक दुर्व्यवहार को गिन रही है…”
#WATCH दिल्ली: बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत जिस तीव्रता से उभर रहा है और INDI गठबंधन के नेता अपनी अपरिहार्य पराजय को देखते हुए निराशा, हताशा और पीएम मोदी के प्रति ईर्ष्या के कारण भाषा रोज एक निचले और छिछले स्तर पर जाती दिख… pic.twitter.com/heynyKplxe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 20, 2024
Today News Live Updates 20th March : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से टेलीफोन पर बातचीत की. पीएम ने उन्हें रूसी संघ के राष्ट्रपति के रूप में फिर से चुने जाने पर बधाई दी और रूस के मैत्रीपूर्ण लोगों की शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए शुभकामनाएं दीं।
Prime Minister Narendra Modi had a telephone conversation today with the President of the Russian Federation, Vladimir Putin. PM congratulated him on his re-election as the President of the Russian Federation and conveyed his best wishes for peace, progress and prosperity of the… pic.twitter.com/BeJx0EfXJc
— ANI (@ANI) March 20, 2024
Today News Live Updates 20th March:दिल्ली। दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित हो रहे स्टार्टअप महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे यहां उन्होंने अपना संबोधन दिया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, ‘बीते दशकों में हमने देखा है कि भारत ने आईटी और सॉफ्टवेयर सेक्टर में छाप छोड़ी है। अब इनोवेशन और स्टार्टअप कल्चर का ट्रेंड लगातार बढ़ता हुआ देख रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश ने स्टार्ट अप इंडिया अभियान के तहत इनोवेटिव आइडिया को एक प्लेटफॉर्म दिया, उन्हें फंडिंग के सोर्स से कनेक्ट किया। इससे आज पूरा देश गर्व से कह सकता है कि हमारा स्टार्ट अप इकोसिस्टम सिर्फ बड़े मेट्रो शहर तक सीमित नहीं है। भारत की स्टार्ट अप क्रांति का नेतृत्व देश के छोटे शहरों के युवा कर रहे है।
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “देश ने स्टार्ट अप इंडिया अभियान के तहत इनोवेटिव आइडिया को एक प्लेटफॉर्म दिया, उन्हें फंडिंग के सोर्स से कनेक्ट किया… इससे आज पूरा देश गर्व से कह सकता है कि हमारा स्टार्ट अप इकोसिस्टम सिर्फ बड़े मेट्रो शहर तक सीमित नहीं है…… pic.twitter.com/Ix30ZJJtTj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 20, 2024
सिवनी-
अज्ञात वाहन की टक्कर से तेंदुआ घायल
गंगाटोला के पास तेंदुए को मारी टक्कर
सूचना पर वन अमला पहुंचा मौके पर
वन्य जीव अस्पताल खवासा में इलाज जारी
लोरमी-
LT कनेक्शन लाइन तार की चपेट में आया युवक
करेंट तार की चपेट में आने से युवक की मौत
बेटे को बचाने की कोशिश में मां भी झुलसी
गंभीर महिला को जिला अस्पताल रेफर किया
शिकायत के बाद भी बिजली विभाग ने किया था मेंटनेंस का काम
महरपुर गांव की घटना
जशपुर- मौसम का बदला मिजाज
गरज चमक के साथ हो रही तेज बारिश
जिले के कई क्षेत्रों के तापमान में गिरावट
बेमौसम बारिश ने बढ़ाई किसान की चिंता
बीते 2 दिनों से जिले में हो रही बारिश
खरगोन- पुलिस ने अंधे कत्ल का किया खुलासा
हत्या के आरोपी गोविंद चौहान को किया गिरफ्तार
युवक की यात्री प्रतीक्षालय के पास मिला था शव
मृतक की पत्नी ने दर्ज करवाई थी छेड़छाड़ का रिपोर्ट
रिपोर्ट लिखवाने के बाद आरोपी ने ईट मारकर की थी हत्या
मेनगांव थाना क्षेत्र में 1 दिन पहले मिली थी युवक की लाश
खरगोन-
आबकारी विभाग ने 4 गावों में दी दबिश
अवैध हाथ भट्टी शराब को लेकर की कार्रवाई
नदी और तालाब किनारे बन रही थी शराब
5600 किग्रा महुआ लहान नष्ट कर 190 लीटर शराब किये जब्त
पुलिस ने 3 आरोपी को भी किया गिरफ्तार
अहिल्यापुरा, भोइंदा, बालसमुद, और डोंगर गांव में की कारवाई
कसरावद आबकारी विभाग टीम की कार्रवाई
बिलासपुर- गांजा बेचते युवक गिरफ्तार
आरोपी से 12 किलो गांजा किया जब्त
संबलपुर उड़ीसा का निवासी है आरोपी
आरोपी पर NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज
तोरवा पुलिस की कार्रवाई
बेमेतरा-
तेज हवाओं के साथ जमकर हुई बारिश
कई इलाकों में हुई ओलावृष्टि
किसानों के खरबूजा, केला के फसल बर्बाद
बारिश से तापमान में आई गिरावट
खटीमा, उधम सिंह नगर (उत्तराखंड): उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राणा थारू विकास द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में हिस्सा लिया।
#WATCH खटीमा, उधम सिंह नगर (उत्तराखंड): उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राणा थारू विकास द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में हिस्सा लिया। pic.twitter.com/QvjVIJGpEC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 20, 2024
पारो हवाई अड्डे पर चल रही खराब मौसम की स्थिति के कारण 21-22 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री मोदी की भूटान की राजकीय यात्रा को स्थगित करने का पारस्परिक निर्णय लिया गया है: MEA
उत्तर प्रदेश पुलिस ने बदायूं हत्याकांड के आरोपी जावेद पर 25,000 रुपए का इनाम घोषित किया है, जो फिलहाल इस मामले में फरार है।
अंबाला (हरियाणा): हरियाणा के मंत्री असीम गोयल ने हरियाणा के पूर्व मंत्री अनिल विज से मुलाकात की।
#WATCH अंबाला (हरियाणा): हरियाणा के मंत्री असीम गोयल ने हरियाणा के पूर्व मंत्री अनिल विज से मुलाकात की। pic.twitter.com/oUBDw282KJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 20, 2024
कांग्रेस के सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक गुरुवार को
दोपहर 3.30 बजे होगी शुरू
MP के 18 प्रत्याशियों के नाम पर होगा निर्णय
MP समेत 7 राज्यों के प्रत्याशियों पर होगी CEC में चर्चा
रायपुर
राजनांदगांव से भूपेश बघेल की टिकट काटने की मांग के मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव का बयान
कांग्रेस की बैठकों में उनके प्रति अविश्वास का वातावरण दिख रहा है
कार्यकर्ता भी खुलकर बोल रहे है अब, ये कांग्रेस का मामला है
कांग्रेस पार्टी तय करेगी क्या करना है
रायपुर
बृजमोहन अग्रवाल छत्तीसगढ़ बाल कल्याण परिषद के निर्विरोध अध्यक्ष बने
नया रायपुर में बनाया स्पीच एंड हियरिंग थेरेपी सेंटर
दिव्यांग बालक-बालिकाओं के लिए विशेष पोस्ट मैट्रिक शिक्षण संस्थान खोला जाएगा
अध्यक्ष बनने के बाद कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने की घोषणा
कवर्धा
सुरेंद्र दाऊ के PCC चीफ को पत्र पर जवाब
पूर्व CM व राजनांदगांव लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल का बयान
कौन है ये कौन है,,,पता नहीं हम लोग जानते नहीं है भई
राजनांदगांव के कांग्रेस नेता ने PCC चीफ को लिखा था पत्र
पत्र में भूपेश बघेल को के जगह किसी स्थानीय कांग्रेसी को टीकट देने का किया था मांग
चिरमिरी-
कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत का बयान
हमारी लड़ाई विचारधारा के खिलाफ है
महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ ये लड़ाई है
आंगनबाड़ी में काम करने वाली महिलाओं का वेतन कम है
उसे दुगुना किया जाएगा: ज्योत्सना महंत
हर परिवार की 1 महिला को हर महीने 8333 रुपए दिये जायेंगे
सरोज पांडे के चुनाव लड़ने को लेकर कहा
चुनाव में विपक्ष को कमजोर नहीं समझना चाहिए
मेरी लड़ाई सादगी से होती है: ज्योत्सना महंत
निष्क्रियता को लेकर लग रहे आरोपो पर कहा
सरोज पांडे दिल्ली और दुर्ग में रहती है
उन्हें क्या पता मैं कोरबा में कितनी बार आती हूं और कहा रहती हूं
यदि समझदार है तो मुझसे पूछे उनको बता दूंगी
हरियाणा: रेवाड़ी में 16 मार्च को एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने की घटना पर DSP नरेंद्र सागवान ने कहा, "हादसे में 39 कर्मचारी घायल हुए थे जिसमें से इलाज के दौरान 5 कर्माचारियों की मृत्यु हो गई है...बाकि लोगों का इलाज जारी है...मृतक उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं..."
#WATCH हरियाणा: रेवाड़ी में 16 मार्च को एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने की घटना पर DSP नरेंद्र सागवान ने कहा, "हादसे में 39 कर्मचारी घायल हुए थे जिसमें से इलाज के दौरान 5 कर्माचारियों की मृत्यु हो गई है...बाकि लोगों का इलाज जारी है...मृतक उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं..." https://t.co/JrT0U1B9d9 pic.twitter.com/xOl1XpHWKC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 20, 2024
इंदौर : डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा का बयान
कांग्रेस के और भी कई नेता बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं
बिना किसी शर्त बीजेपी ज्वाइन करेंगे कांग्रेस नेता
कांग्रेस के प्रति लोगों का विश्वास नहीं है
देश और प्रदेश में कई बड़े कांग्रेस के नेता नाराज होकर भाजपा में शामिल हुए
लोकसभा चुनाव में लड़ने के लिए कांग्रेस के पास उम्मीदवार ही नहीं है
राहुल गांधी की न्याय यात्रा से कोई फर्क नहीं पड़ता
बैकुंठपुर-
नशीली दवाइयों समेत 2 सगे भाई गिरफ्तार
300 नग इंजेक्शन और अन्य नशीली दवाई जब्त
पटना थाना पुलिस की कार्रवाई
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत खटीमा और नानकमत्ता विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की।
दिल्ली: बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत जिस तीव्रता से उभर रहा है और INDI गठबंधन के नेता अपनी अपरिहार्य पराजय को देखते हुए निराशा, हताशा और पीएम मोदी के प्रति ईर्ष्या के कारण भाषा रोज एक निचले और छिछले स्तर पर जाती दिख रही है अभी कल झारखंड के एक नेता ने पीएम मोदी के लिए खोपड़ी में गोली मारने जैसे शब्दों का उपयोग किया इससे पहले भी कई घटिया शब्दों का प्रयोग किया गया। अभी शिवसेना नेता संजय निरुपम ने गृह मंत्री जी के लिए अफजल खान से तुलना की है।... मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि भाषा की गरिमा, अपने मन की घृणा को इस पैमाने पर मत आने दे। लेकिन मैं अभी स्पष्ट कर देना चाहता हूं, देश की जनता विपक्ष के एक-एक दुर्व्यवहार को गिन रही है...''
बदायूँ, उत्तर प्रदेश: केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने कहा, "बदायूं की घटना बहुत दु:खद घटना है, इस घटना से न सिर्फ बदायूं के लोग बल्कि वो सभी लोग सदमे में है, जिन्होंने इसके बारे में मीडिया में सुना या पढ़ा। मुझे लगता है कि आरोपी ने पुलिस के साथ भी कुछ वैसा ही करने की कोशिश की जिसके बाद उसे अपनी करनी का दंड मिला। अगर इसकी और भी परतें होंगी तो वो खुलेंगी और पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा...''
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की से टेलीफोन पर बातचीत की। दोनों नेताओं ने विभिन्न क्षेत्रों में भारत-यूक्रेन साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।
पश्चिम बंगाल: कूच बिहार में केंद्रीय मंत्री निसिथ प्रमाणिक के काफिले पर कथित हमले को लेकर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
स्विस रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली दुनिया की 'सबसे प्रदूषित' राजधानी है।
मथुरा, उत्तर प्रदेश: श्री कृष्ण जन्मभूमि में होली उत्सव चल रहा है।
एक नई रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली दुनिया की 'सबसे प्रदूषित' राजधानी है, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, "दिल्ली एक ऐसा राज्य है जहां प्रदूषण के स्तर में लगातार कमी आ रही है...2015 से 2023 तक पीएम 10 और पीएम 2.5 के स्तर में कमी आ रही है..."
दिल्ली: 'क्या आपने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'शक्ति' टिप्पणी पर चुनाव आयोग से शिकायत की' के सवाल पूछे जाने पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, " 100% उन्होंने जो कहा, मैंने उसे सटीक रूप से पढ़ा और फिर हमने जाकर एक विस्तृत प्रस्तुति दी... उन्होंने कई लोगों की धार्मिक भावनाओं का अपमान किया। उन्होंने 'नारी शक्ति' का अपमान किया...''
पटना: बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा," एक भी सीट जीतने की उनकी (INDIA गठबंधन) स्थिति नहीं बन रही है इसलिए सीट का बंटवारा नहीं हो पा रहा है।"
दिल्ली: कांग्रेस सीईसी की बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे AICC मुख्यालय पहुंचे।
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने पेपर लीक के आरोपों के बाद 15 मार्च को आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा 2024 (TRE 3.0) रद्द कर दी है।
कूच बिहार, पश्चिम बंगाल: अपने काफिले पर हुए कथित हमले पर केंद्रीय मंत्री निसिथ प्रमाणिक ने कहा, "कल जो घटना हुई वह बहुत ही निंदनीय घटना है और टीएमसी और कांग्रेस द्वारा यहां बार-बार ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जाता है और इससे पहले भी मुझ पर दो-तीन बार हमला किया गया था। जब मैं प्रत्याशी के रूप में यहां आया था तो मैंने सभी से कहा था कि हम सब एक साथ आएं और लोकतंत्र के इस उत्सव में सभी को अधिक से अधिक भाग लेना चाहिए और आम लोगों को भी अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। ..मैं कहूंगा कि तृणमूल कांग्रेस के लोग स्पष्ट रूप से जानते हैं कि वे यह सीट हार रहे हैं-कूचबिहार...तृणमूल कांग्रेस के कई गुंडों ने हमारे काफिले पर हथियारों से हमला किया...यह एक पूर्व नियोजित हमला है और तृणमूल कांग्रेस को यह पता है कि जब तक मैं जीवित हूं तब ये सीट मुझे ही मिलेगी और यहां की जनता का पूरा आशीर्वाद मुझे मिलेगा...''
दिल्ली: जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए।
कोरबा- स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बयान
अंबेडकर अस्पताल में तीन अज्ञात शव मिलने पर बोले
प्राथमिकता के आधार पर कराएंगे अंतिम संस्कार
आचार संहिता के बाद कराएंगे जांच, दोषियों पर होगी कार्रवाई
रतलाम- युवक की बेरहमी से पिटाई मामला
3 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस
शराब के लिए रुपए नहीं देने पर की थी पिटाई
9 युवकों पर विभिन्न धाराओं में हुआ था मामला दर्ज
स्टेशन रोड थाना पुलिस की कार्रवाई
राजनांदगांव कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल की परेशानी बढ़ी
कांग्रेस नेता सुरेंद्र दाऊ ने PCC चीफ को लिखा पत्र
राजनांदगांव से भूपेश बघेल की टिकट काटी जाए
भूपेश बघेल की जगह स्थानीय नेता को टिकट मिले
पूर्व CM भूपेश बघेल BJP से मिले हुए हैं
सुरेंद्र दाऊ ने इससे पहले भी भूपेश बघेल को खरी-खोटी सुनाई थी
दिल्ली: पूर्व बीजेपी नेता जय प्रकाश भाई पटेल के कांग्रेस में शामिल होने पर कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर का कहना है, "...झारखंड में कई बीजेपी नेता कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. पश्चिम बंगाल में हम बीजेपी को छोड़कर अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं के संपर्क में हैं ...कांग्रेस को एक विकल्प के रूप में देखा जा रहा है और लोग समर्थन में आ रहे हैं...''
#WATCH | Delhi: On former BJP leader Jai Prakash Bhai Patel joining Congress, Congress leader Ghulam Ahmed Mir says, "... In Jharkhand, many BJP leaders are joining Congress. In West Bengal, we are in touch with leaders of other political parties except BJP... Congress is being… pic.twitter.com/Y3jH8b4zzR
— ANI (@ANI) March 20, 2024
बदायूं, उत्तर प्रदेश: डबल मर्डर केस में समाजवादी पार्टी के विधायक शिवपाल सिंह यादव ने कहा, "यह बहुत दुखद घटना है। इस सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो गयी है। एनकाउंटर(आरोपियों का) हो चुका है तो अब केस का पर्दाफाश कैसे होगा?...''
#WATCH बदायूं, उत्तर प्रदेश: डबल मर्डर केस में समाजवादी पार्टी के विधायक शिवपाल सिंह यादव ने कहा, "यह बहुत दुखद घटना है। इस सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो गयी है। एनकाउंटर(आरोपियों का) हो चुका है तो अब केस का पर्दाफाश कैसे होगा?...'' pic.twitter.com/SeB4myeVVp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 20, 2024
बिहार में एनडीए गठबंधन में उपेन्द्र कुशवाह की राष्ट्रीय लोक मोर्चा को एक लोकसभा सीट, एक विधान परिषद की सीट मिली है "...हमें विश्वास है कि हम बिहार की सभी 40 सीटें जीतेंगे..."
#WATCH | Upendra Kushwaha's Rashtriya Lok Morcha gets one Lok Sabha seat, one Legislative council seat in NDA alliance in Bihar
"...We have confidence that we will win all 40 seats in Bihar..." pic.twitter.com/RSYe9XBnUb
— ANI (@ANI) March 20, 2024
सुकमा
नक्सल मोर्चे पर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
8 लाख के इनामी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण
16 वर्षों से नक्सल संगठन में था सक्रिय
SP किरण चव्हाण ने की पुष्टि
लावारिस शवों के अंतिम संस्कार करने की तैयारी
कोरोना कल से अंबेडकर अस्पताल की मर्चुरी में रखे हुए हैं 3 शव
4 साल में भी प्रशासन नहीं लगा पाया परिजनों का पता
बाहर रखे जाने के कारण पूरी तरह खराब हो चुके हैं तीनों शव
मीडिया द्वारा मामला संज्ञान में लाने के बाद जागा प्रशासन
जबलपुर
लोकसभा चुनाव में वन विभाग कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने का मामला
स्टेट फारेस्ट रेंजर्स ऑफीसर एसोसिएशन ने हाईकोर्ट में लगाई याचिका
चुनाव आयोग ने हाईकोर्ट में दी अंडरटेकिंग
वन क्षेत्रीय अधिकारियों और कमर्चारियों की नही लगाई जाएगी चुनाव ड्यूटी
हाईकोर्ट ने याचिका का किया निराकरण
वन विभाग के फील्ड अधिकारियों और कमर्चारियों की चुनाव ड्यूटी न लगाने का है नियम
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे की टिप्पणी पर कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर का कहना है, "यह तमिलनाडु और कर्नाटक का अपमान है। एक केंद्रीय मंत्री, जो पीएम मोदी के करीबी हैं, का इस तरह का बयान देना दर्शाता है कि वे तमिलों और तमिलनाडु से नफरत करते हैं।" ...सुबह-शाम बयान देना, ट्वीट कर 'सॉरी' कहना स्वीकार्य नहीं है...''
#WATCH | Delhi: On Union Minister Shobha Karandlaje's remark, Congress MP Manickam Tagore says, "It's an insult to Tamil Nadu and Karnataka. A Union Minister, who is close to PM Modi, making a statement like that, shows that they hate Tamils and Tamil Nadu...Giving a statement in… pic.twitter.com/RlPY9lPtu0
— ANI (@ANI) March 20, 2024
कोरबा:
तेज रफ्तार का कहर
ट्रक ने बाइक सवार को लिया चपेट में
अस्पताल में उपचार के दौरान युवक की हुई मौत
CCTV में कैद हुआ हादसा
उरगा थाना क्षेत्र के बरपाली की घटना
जांजगीर-
कांग्रेस का लोकसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन कल,
प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत
PCC चीफ दीपक बैज समेत कई नेता मौजूद रहेंगे
कांग्रेस करेगी शक्ति प्रदर्शन
खरगोन
मानवता को शर्मसार करने वाली घटना आई सामने
नवजात बच्ची को नर्मदा नदी के किनारे फेका
नवजात बच्ची के शव को देख ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना
करही थाना क्षेत्र की घटना
कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा पर नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने कहा
अभी प्रैक्टिस चल रही है,प्लेयर भी जल्द आ जाएंगे
आज शाम तक कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची आएगी
बिलासपुर
धारदार हथियार से युवक पर हमला
3- 4 युवकों ने दिया वारदात को अंजाम
घायल युवक को अस्पताल में किया गया भर्ती
मल्हार मेला चौक में हुई घटना
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
मल्हार थाना क्षेत्र का मामला
इंदौर : शिवपुरी युवती अपहरण का इंदौर कनेक्शन आया सामने
कोटा से युवती के अपहरण के मामले में जांच कर रही राजस्थान पुलिस इंदौर में पिछले 24 घंटे से डाल रखी है डेरा
इंदौर के एक दर्जन स्थानों से राजस्थान पुलिस ने जुटाई जानकारी..
इंदौर क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर राजस्थान पुलिस का ऑपरेशन जारी
कुछ संदिग्ध युवकों से राजस्थान पुलिस की पूछताछ जारी
राजस्थान पुलिस की इन्वेस्टिगेशन में जल्द हो सकता है बड़ा खुलासा
भिलाई
150 लोगों ने किया भाजपा प्रवेश
सांसद विजय बघेल दिलाई सदस्यता
सदस्यता लेने वालों में महिलाएं ज्यादा
रायपुर ब्रेकिंग
सचिन पायलट गुरुवार को आएंगे छत्तीसगढ़
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी है सचिन पायलट
गुरुवार को जांजगीर चांपा दौरे पर रहेंगे
जांजगीर चांपा में कार्यकर्ता की बैठक लेंगे
चुनाव कैंपेन में भी शामिल होंगे
इंदौर : नगर निगम की कार्रवाई
अमानक स्तर की पॉलिथीन के खिलाफ फिर मैदान में उतरा निगम का अमला
लोहामंडी में तीन जगह पर प्रतिबंध डिस्पोजल व पॉलीथिन पकड़ाई
लक्की गोल्डन ट्रांसपोर्ट से 17 डिस्पोजल के कट्टे और 1 थर्माकोल के दोने का कट्टा जावरा भेजते समय
निगम की टीम ने 50 हजार का किया स्पॉट फाइन
LJP (रामविलास) अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा, "...प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा चल रही है, कुछ नामों का सुझाव बिहार संसदीय बोर्ड द्वारा आया है उस पर भी चर्चा हुई है...हाजीपुर सीट से NDA के प्रत्याशी के रूप में मैं खुद चुनाव लड़ूंगा।"
कांग्रेस की डूबती नैया में कोई सवार नहीं होगा: CM
CM के बयान पर PCC चीफ दीपक बैज ने कहा
कांग्रेस न डूबती नैया है, न पार्टी में कोई कमी है
BJP और CM हताशा में बयान दे रहे हैं
400+ की बात तो तोड़फोड़ क्यों कर रहे हैं
बदायूं, उत्तर प्रदेश: डबल मर्डर केस में पुलिस ने आरोपी साजिद के पिता और चाचा को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। अधिक विवरण की प्रतीक्षा है। मंडी समिति चौकी के पास बाबा कॉलोनी में कल दो बच्चों की हत्या की गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी मारा गया।
#WATCH बदायूं, उत्तर प्रदेश: डबल मर्डर केस में पुलिस ने आरोपी साजिद के पिता और चाचा को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।
अधिक विवरण की प्रतीक्षा है।मंडी समिति चौकी के पास बाबा कॉलोनी में कल दो बच्चों की हत्या की गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी मारा गया। pic.twitter.com/pbRbqXBCUY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 20, 2024
इंदौर : एरोड्रम इलाके के पैट्रोल पंप पर युवक के साथ हुई मारपीट
मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद
पंप पर काम करने वाले युवक के साथ बदमाशो में की मारपीट
एरोड्रम थाना पुलिस फूटेज के आधार पर जांच में जुटी
दिल्ली: पूर्व बीजेपी नेता जय प्रकाश भाई पटेल कांग्रेस में शामिल हुए।
#WATCH दिल्ली: पूर्व बीजेपी नेता जय प्रकाश भाई पटेल कांग्रेस में शामिल हुए। pic.twitter.com/wXg1Cefo9H
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 20, 2024
तेलंगाना के राज्यपाल और पुडुचेरी के उपराज्यपाल पद से इस्तीफा देने के दो दिन बाद तमिलिसाई सुंदरराजन भाजपा में शामिल हो गईं।
#WATCH तेलंगाना के राज्यपाल और पुडुचेरी के उपराज्यपाल पद से इस्तीफा देने के दो दिन बाद तमिलिसाई सुंदरराजन भाजपा में शामिल हो गईं। pic.twitter.com/JRm1oxHmpX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 20, 2024
चेन्नई, तमिलनाडु: तेलंगाना के राज्यपाल और पुडुचेरी के उपराज्यपाल पद से इस्तीफा देने के दो दिन बाद तमिलिसाई सुंदरराजन फिर से भाजपा में शामिल हो गईं।
#WATCH चेन्नई, तमिलनाडु: तेलंगाना के राज्यपाल और पुडुचेरी के उपराज्यपाल पद से इस्तीफा देने के दो दिन बाद तमिलिसाई सुंदरराजन फिर से भाजपा में शामिल हो गईं। pic.twitter.com/bP3N1GT9Og
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 20, 2024
सीधी - मंच पर पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
उपमुख्यंत्री राजेंद्र शुक्ल, मंत्री प्रह्लाद पटेल मौजूद
भाजपा के कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने किया स्वागत
सभा स्थल छत्रशाल स्टेडमम में जन सभा को करेगे संबोधित
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाने के लिए दिल्ली में चिराग पासवान के नेतृत्व में संसदीय दल की बैठक की।
#WATCH लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाने के लिए दिल्ली में चिराग पासवान के नेतृत्व में संसदीय दल की बैठक की। pic.twitter.com/5OdWCi2qPh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 20, 2024
छग में कल से कांग्रेस का चुनावी अभियान शुरू होगा
PCC प्रभारी सचिन पायलट कल 2 बजे रायपुर आएंगे
पायलट कल जांजगीर में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे
शुक्रवार को रायपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे
PCC चीफ दीपक बैज समेत वरिष्ठ नेता होंगे शामिल
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "देश ने स्टार्ट अप इंडिया अभियान के तहत इनोवेटिव आइडिया को एक प्लेटफॉर्म दिया, उन्हें फंडिंग के सोर्स से कनेक्ट किया... इससे आज पूरा देश गर्व से कह सकता है कि हमारा स्टार्ट अप इकोसिस्टम सिर्फ बड़े मेट्रो शहर तक सीमित नहीं है... भारत की स्टार्ट अप क्रांति का नेतृत्व देश के छोटे शहरों के युवा कर रहे हैं...
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "देश ने स्टार्ट अप इंडिया अभियान के तहत इनोवेटिव आइडिया को एक प्लेटफॉर्म दिया, उन्हें फंडिंग के सोर्स से कनेक्ट किया... इससे आज पूरा देश गर्व से कह सकता है कि हमारा स्टार्ट अप इकोसिस्टम सिर्फ बड़े मेट्रो शहर तक सीमित नहीं है...… pic.twitter.com/Ix30ZJJtTj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 20, 2024
जयपुर: राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा, "कांग्रेस और कांग्रेस के नेतृत्व के प्रति अविश्वास है, भाजपा और भाजपा के नेतृत्व में विश्वास है। इसलिए कांग्रेस मुक्त देश की कल्पना देश ने की थी। नेतृत्व की कमजोरी और नरेंद्र मोदी का मजबूत नेतृत्व जिसे दुनिया स्वीकार कर रही है इसी का परिणाम है कि कांग्रेस और अन्य पार्टियों से लोग नाखुश होकर भाजपा की सदस्यता ले रहे हैं।"
#WATCH जयपुर: राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा, "कांग्रेस और कांग्रेस के नेतृत्व के प्रति अविश्वास है, भाजपा और भाजपा के नेतृत्व में विश्वास है। इसलिए कांग्रेस मुक्त देश की कल्पना देश ने की थी। नेतृत्व की कमजोरी और नरेंद्र मोदी का मजबूत नेतृत्व जिसे दुनिया स्वीकार कर रही… pic.twitter.com/oGMLdXNCT6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 20, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "... 2047 के विकसित भारत के रोडमैप पर काम कर रहा है, ऐसे समय में स्टार्ट अप महाकुंभ का कई महत्व है। बीते दशकों में भारत ने IT और सोफ्टवेयर सेक्टर में अपनी छाप छोड़ी है। अब हम भारत में इनोवेशन और स्टार्टअप कल्चर का ट्रेंड लगातार बढ़ता हुआ देख रहे हैं... "
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "... 2047 के विकसित भारत के रोडमैप पर काम कर रहा है, ऐसे समय में स्टार्ट अप महाकुंभ का कई महत्व है। बीते दशकों में भारत ने IT और सोफ्टवेयर सेक्टर में अपनी छाप छोड़ी है। अब हम भारत में इनोवेशन और स्टार्टअप कल्चर का ट्रेंड लगातार बढ़ता हुआ… https://t.co/9rrIGbV8Q1 pic.twitter.com/bnrGPXCfIy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 20, 2024
इंदौर : एरोड्रम इलाके के पैट्रोल पंप पर युवक के साथ हुई मारपीट
मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद
पंप पर काम करने वाले युवक के साथ बदमाशो में की मारपीट
एरोड्रम थाना पुलिस फूटेज के आधार पर जांच में जुटी
दिल्ली: केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, "स्टार्टअप महाकुंभ भारत के अभिनव प्रतिभा, कैन डू स्पिरिट और प्रभाव करने की प्रबल इच्छा शक्ति का एक प्रतीक है। 21वीं सदी स्टार्टअप की सदी है और स्टार्टअप इसे भारत की सदी बनाएगा, ये मेरा पक्का विश्वास है।"
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, "स्टार्टअप महाकुंभ भारत के अभिनव प्रतिभा, कैन डू स्पिरिट और प्रभाव करने की प्रबल इच्छा शक्ति का एक प्रतीक है। 21वीं सदी स्टार्टअप की सदी है और स्टार्टअप इसे भारत की सदी बनाएगा, ये मेरा पक्का विश्वास है।" https://t.co/pU4IrunWK0 pic.twitter.com/GbSajzYo72
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 20, 2024
रायसेन
बाघ ने किया गाय का शिकार
सुबह घूमने गए लोगों ने बाघ का बनाया वीडियो
लोगों की सूचना पर वन विभाग की टीम मोके पर पहुंची
कई दिनों से रायसेन नगर के आसपास है बाघ का मूवमेंट
वन विभाग का अमला बाघ की तलाश में जुटा
जबलपुर -
घर में मिली महिला की रक्त रंजिश लाश
मृतिका के सिर में चोट के निशान
मृतिका अल्का केशरवानी घर में रहती थी अकेली
महिला की हत्या की आशंका
पनागर थाना क्षेत्र पड़ाव का मामला
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और DMK प्रमुख एमके स्टालिन ने कहा, "यह DMK चुनाव से पहले जो अपने घोषणापत्र में कहती है, हम उसे ही करते हैं, हमारे नेताओं ने हमें यही सिखाया है। जैसा कि कनिमोझी ने कहा, हम पूरे राज्य में गए और विभिन्न लोगों की बातें सुनीं। यह न केवल DMK का घोषणापत्र है बल्कि लोगों का घोषणापत्र है। 2014 में जब भाजपा सत्ता में आई तो उन्होंने भारत को बर्बाद कर दिया। कोई भी चुनावी वादा पूरा नहीं हुआ। हमने INDIA गठबंधन बनाया है और हम 2024 में अपनी सरकार बनाएंगे। हमारे घोषणापत्र में हमने तमिलनाडु के लिए विशेष योजनाओं की घोषणा की है और इस घोषणापत्र में हर जिले के लिए योजनाएं दी गई हैं..."
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और DMK प्रमुख एमके स्टालिन ने कहा, "यह DMK चुनाव से पहले जो अपने घोषणापत्र में कहती है, हम उसे ही करते हैं, हमारे नेताओं ने हमें यही सिखाया है। जैसा कि कनिमोझी ने कहा, हम पूरे राज्य में गए और विभिन्न लोगों की बातें सुनीं। यह न केवल DMK का घोषणापत्र है… https://t.co/NzKY9ShX0p pic.twitter.com/Sb9DgXcWRv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 20, 2024
मुरैना -
दो बच्चों की नदी में डूबने से मौत
दोनों बच्चों के शवों को स्थानीय गोताखोरों ने निकाला
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची
दोनों बच्चों के शवों को परिजनों को किया सुर्पुद
जौरा थाना क्षेत्र के परसौटा गांव की घटना
जबलपुर@ घर मे लहूलुहान हालात में मिला महिला का शव
मृतिका के सिर में चोट के निशान
मृतिका अल्का केशरवानी रहती थी अकेली
पनागर थाना क्षेत्र के पड़ाव की घटना
पनागर पुलिस ने मर्ग कायम कर शुरू की मामले की जांच
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में 'स्टार्टअप महाकुंभ' प्रदर्शनी का निरीक्षण किया।
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में 'स्टार्टअप महाकुंभ' प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। pic.twitter.com/hdM30UBjKI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 20, 2024
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "अधिकांश प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए गए हैं। लोकतंत्र में तो हम चाहते हैं कि सभी पार्टियां स्वस्थ रहे और अपने मैदान पकड़े लेकिन दुर्भाग्य के साथ अभी कांग्रेस के ठिकाने नहीं हैं। मेरी जानकारी में अभी उनके 18 प्रत्याशियों की घोषणा बाकी है। मध्य-प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चलने का वातावरण दिख रहा है। आज से हमारे प्रत्याशियों का फॉर्म भरने का क्रम जारी है। आज मैं सीधी का फॉर्म भराने जा रहा हूं।"
#LokSabhaElections2024 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "अधिकांश प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए गए हैं। लोकतंत्र में तो हम चाहते हैं कि सभी पार्टियां स्वस्थ रहे और अपने मैदान पकड़े लेकिन दुर्भाग्य के साथ अभी कांग्रेस के ठिकाने नहीं हैं। मेरी जानकारी में अभी उनके… pic.twitter.com/WLIJ67QknT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 20, 2024
कोरबा लोस में सरोज पांडे बाहरी प्रत्याशी: कांग्रेस
मामले पर मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा
ज्योत्सना महंत क्या कोरबा लोस से हैं? वे भी तो बाहरी हैं
DMF भ्रष्टाचार में ज्योत्सना महंत भी शामिल हैं
5 साल में ज्योत्सना महंत
एक काम नहीं कराई
मुरैना
नर्सिंग कॉलेज में CBI टीम का छापा
मुरैना, जौरा, पोरसा, सबलगढ़ में सीबीआई का छापा
बिना बिल्डिंग की नर्सिंग कॉलेज हो रहा संचालित
यूपी, बिहार, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान के छात्रों के कराए जाते हैं एडमिशन
मुरैना जिले में कागजों में संचालित हो रहे हैं नर्सिंग कॉलेज
नर्सिंग कॉलेज में ना प्रशिक्षण, ना अनुभवी स्टाफ और लैब भी नहीं
भोपाल,इंदौर की CBI टीम कर रही जांच
12 से अधिक नर्सिंग कॉलेजों की हो रही जां
उज्जैन-
युवक को मिली तालिबानी सजा
शादी शुदा महिला से प्रेम प्रसंग का मामला
प्रेमी को बंधक बनाकर चप्पलों से पीटा
महिला के पति ससुराल वालों ने पीटा
मूत्र पिलाकर मुंह में जूते ठुसे
सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल
पुलिस वीडियो को संज्ञान में लेकर जांच में जुटी
राजिम
16 घंटो से हो रही है रुक रुक कर बारिश
फिंगेश्वर और पास के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली बंद
बारिश से जन जीवन हुआ अस्त व्यस्त
सड़को पर गिरे पेड़,कई इलाकों के रास्ते बंद
ब्रेकिंग भोपाल
पत्नी ने खोली चोर पति की पोल
ट्रेन से बेडशीट, तकिया, टोबल चुराता था पति
पत्नी ने रेलवे में की ऑनलाइन शिकायत
घर में रखा चोरी का सामान कराया जप्त
होटल से भी चोरी करता था शैम्पू, साबुन
पत्नी ने वीडियो बनाकर किया खुलासा
आरोपी के घर से 15 तौलिया,15 चादर और 6 कंबल जप्त
आईटी कंपनी में इंजीनियर है आरोपी
दतिया
संदिध हालत में महिला का मिला शव
शव पर है चोट के निशान
घर में अकेली थी महिला
सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस
FSL और डॉग एस्कॉर्ट की टीम भी मौजूद
कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला
इंदौर : चौथी कक्षा के छात्र 9 वर्षीय आदित्य ने गाया ट्रैफिक का गाना
डीसीपी ट्रैफिक ने गले लगाकर आदित्य का बढ़ाया हौसला, आदित्य को दिया प्रशस्ति पत्र
ट्रैफिक जागरूकता के लिए रेड सिग्नल पर गाड़ी रोकने सीट बेल्ट हेलमेंट लगाने की देते हैं आदित्य सलाह
मुरैना, जौरा, पोरसा, सबलगढ़ में सीबीआई का छापा
बिना बिल्डिंग की नर्सिंग कॉलेज हो रहा संचालित
यूपी, बिहार, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान के छात्रों के कराए जाते हैं एडमिशन
मुरैना जिले में कागजों में संचालित हो रहे हैं नर्सिंग कॉलेज
नर्सिंग कॉलेज में ना प्रशिक्षण, ना अनुभवी स्टाफ और लैब भी नहीं
भोपाल,इंदौर की CBI टीम कर रही जांच
12 से अधिक नर्सिंग कॉलेजों की हो रही जांच
इंदौर:
शासकीय डॉक्टर के घर 12 लाख की चोरी
चोर सोने चांदी के जेवर समेत नगदी लेकर हुए फरार
CCTV में कैद हुए तीन चोर
विजयनगर थाना क्षेत्र का मामला
पुलिस मामले की जांच में जुटी
अंबिकापुर
नशे में धुत्त युवतियों ने बीच सड़क पर किया ड्रामा
दोनों युवतियां सहेलियां बताई जा रही
नाराज सहेली को मनाने की कोशिश कर रही दूसरी सहेली
गांधीनगर इलाके की घटना
इंदौर
देवी अहिल्या विश्व विद्यालय ने जिला प्रशासन को लिखा पत्र
परीक्षा विभाग के करवरियों और मूल्यांकन कर्ताओं की चुनाव में लगाई है ड्यूटी
डीएवीवी ने पत्र लिख कर ड्यूटी से छूट की मांग की है
डीएवीवी ने 80% से ज्यादा कर्मचारियों की ड्यूटी का लगाया है अनुमान
डीएवीवी के अनुसार ड्यूटी लगने के चलते कॉलेज का काम होगा प्रभावित
विधानसभा चुनाव के दौरान 75% मूल्यांकनकर्ताओं और कर्मचारियों की लगाई थी ड्यूटी
ड्यूटी लगने के चलते 2 महीने तक काम हुआ था प्रभावित
वाड्रफनगर:
हाथी के मौत के मामले में फरार दो आरोपी गिरफ्तार
पूर्व में एक आरोपी हुआ था गिरफ्तार
करंट की चपेट में आने से हुई थी हाथी की मौत
आरोपियों ने शिकार करने 11 हजार केवी करंट का तार बिछाया था
वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र का मामला
इंदौर : पत्नी से परेशान युवक होटल में फांसी लगाकर दे रहा था जान
पुलिस की मुस्तैदी से बची युवक की जान
भाई के दोस्त की सूचना पर होटल पहुंचकर पुलिस ने युवक को आत्महत्या करने से रोका..
आत्महत्या के पहले फांसी के फंदे का युवक ने फोटो और वीडियो अपने भाई को भेजा और लिखा मैं सुसाइड करने जा रहा हुं
दोस्त पहुंचा विजयनगर थाने पुलिस ने दिखाई तत्परता
मोबाइल नंबर के आधार पर सुदिप्ति होटल पहुंचे विजयनगर के थाना प्रभारी सीबी सिंह
इंदौर : मुंबई में बिल्डिंग उड़ाने की मिली धमकी इंदौर में सघन सर्चिंग
मुंबई के दलाल पार्क स्थित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के हेड ऑफिस में पहुंचे धमकी भरे एक ईमेल और वॉइस मैसेज से हड़कंप मच गया
हेड ऑफिस को सूचना मिली थी बिल्डिंग को बम से उड़ाने की
बम प्लान की सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस हुई सक्रिय देश भर के सभी स्टॉक सेंटरों को दी सूचना
खजराना में स्थित 9 मंजिला बिल्डिंग के बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के दफ्तर की डेढ़ घंटे तक बीडीएस ने की सर्चिंग
एहतियात के तौर पर बीडीएस ने की सघन सर्चिंग जानकारी फेक निकली
इंदौर : तेज रफ्तार अनियंत्रित लोडिंग रिक्शा बिल्डिंग के दीवार में जा घूसी
घटना का वीडियो आया सामने
इंदौर के आनंद बाजार में हुआ हादसा
लोडिंग रिक्शा में भारत सरकार लिखा हुआ
ड्राइवर को आई मामूली चोट...
ग्वालियर
दिल्ली का शिक्षक भर्ती मामला
दिल्ली CBI टीम ग्वालियर में दस्तावेज जांचने पहुंची
शिक्षक के अनुभव प्रमाणपत्र की तस्दीक करने पहुंची CBI
दिल्ली शिक्षक भर्ती में योगिता कुमारी ने लगाया था अनुभव प्रमाणपत्र
ग्वालियर के एक निजी स्कूल में 2020-21 में पढ़ाने का था प्रमाणपत्र
तत्कालीन DEO विकास जोशी के हस्ताक्षर से जारी हुआ था प्रमाणपत्र
जांच में Deo के हस्ताक्षर भी मैच नहीं हुए, CBI ने शिक्षा विभाग से रिकॉर्ड भी मांगा
दिल्ली CBI टीम ग्वालियर में दस्तावेज जांचने पहुंची
शिक्षक के अनुभव प्रमाणपत्र की तस्दीक करने पहुंची CBI
दिल्ली शिक्षक भर्ती में योगिता कुमारी ने लगाया था अनुभव प्रमाणपत्र
ग्वालियर के एक निजी स्कूल में 2020-21 में पढ़ाने का था प्रमाणपत्र
तत्कालीन DEO विकास जोशी के हस्ताक्षर से जारी हुआ था प्रमाणपत्र
जांच में Deo के हस्ताक्षर भी मैच नहीं हुए, CBI ने शिक्षा विभाग से रिकॉर्ड भी मांगा
भिण्ड-
IBC24 की खबर का असर
बिजली कर्मचारियों के साथ दबंगई दिखाने का मामला
पुलिस ने दो नामजद आरोपियों पर किया मामला दर्ज
नरेश नरवरिया और मोनू राजावत के खिलाफ किया मामला दर्ज
शासकीय कार्य में बाधा डालने और धमकाने पर किया मामला दर्ज
IBC24 ने दिखाई थी प्रमुखता से खबर
बिजली कनेक्शन काटने को लेकर हुआ था विवाद
बिजली कर्मचारियों से जमकर किया था गाली गलौज
दो किसानों से 2 लाख 67 हजार का बिल बकाया नही देने पर काटा था कनेक्शन
देहात थाना पुलिस ने की कार्रवाई
जबलपुर: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज आएगें
डिंडौरी से दोपहर 3 बजे आएगें जबलपुर
बरगी विधानसभा के चरगवां में आयोजित लोधी समाज के कार्यक्रम में होगें शामिल
जैन मुनि आचार्य समय सागर से नयानगर आश्रम में करेगें भेंट
इंदौर
देवी अहिल्या विवि के नाम बड़ी उपलब्धि
डीएवीवी को मिला यूनिवर्सिटी कनेक्ट हब
देश के 25 विवि में हुआ डीएवीवी का चयन
डीएवीवी ने की थी जी 20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम की मेजबानी
भारत की जी 20 की अध्यक्षता के महत्व को युवाओं तक पहुंचाया
जी 20 समिट में युवाओं की भागीदारी को दिया बढ़ावा
101 में से 25 विवि को यूनिवर्सिटी कनेक्ट हब के रूप में किया गया नामित
डीएवीवी अब व्यापार, निवेश, संस्थागत इंटर्नशिप से अनुसंधान पर देंगे ध्यान
उत्तरप्रदेश-
बदायूं में 2 बच्चों की गला काटकर हत्या
पुलिस ने आरोपी को एनकाउंटर में किया ढेर
मंगलवार रात मामूली विवाद में दो बच्चों की हत्या की थी
घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने किया हंगामा
भोपाल:
लोकसभा चुनावका बजा बिगुल
पहले चरण के चुनाव के लिए आज से नामांकन होगा शुरू
पहले चरण में मध्यप्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर होगा मतदान
छिंदवाड़ा, सीधी, शहडोल, मंडला, बालाघाट और जबलपुर में पहले चरण में मतदान
27 मार्च तक भरे जा सकेंगे नामांकन
28 मार्च को स्क्रुटनी 30 तक हो सकेगी नाम वापसी
19 अप्रैल को होगा पहले चरण का मतदान
भोपाल:
2024 में लोकसभा चुनाव लड़ना हुआ महंगा
लोकसभा चुनाव में इस बार 95 लाख खर्च कर सकेंगे कैंडिडेट
नामांकन के दिन से जुडना शुरू होंगे कैंडिडेट्स के चुनावी खर्च
पिछले लोकसभा 2019 से 25 लाख रुपए बढ़ाई गई सीमा
2019 में 70 लाख रुपए की थी लिमिट
विधानसभा चुनाव में कैंडिडेट्स को मिली थी 40 लाख खर्च लिमिट
मिजोरम पर्वतीय परिषद चुनाव के लिए मतदान जारी
1 hour ago