BJP's 10 candidates win unopposed
सक्ती: जैसे जैसे लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे वैसे राजनीतिक पार्टियों के नेता बागी होते जा रहे हैं। एक के बाद एक कई बड़े पदाधिकारी पार्टी छोड़कर दूसरे पार्टी में शामिल हो रहे हैं। इसी बीच आज छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में कांग्रेस समेत कई पार्टी को बड़ा झटका लगा है। यहां कांग्रेस नेत्री गीतांजलि पटेल समेत हजारों कार्यकर्ताओं ने भाजपा में शामिल हो गए हैं।
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, आरंग विधायक खुशवंत साहेब और गौरीशंकर अग्रवाल ने सभी समर्थकों को गमछा पहनाकर भाजपा में प्रवेश कराया है। इसके साथ ही सभी कार्यकर्ताओं ने पार्टी में सदस्यता ली है।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के 11 सीटों के लिए 3 चरणों में वोटिंग होगी, जिसमें पहले चरण (19 अप्रैल) में सिर्फ बस्तर में वोटिंग होगी। तो वहीं दूसरे चरण (26 अप्रैल) में राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर की सीटें शामिल हैं। तीसरे चरण (7 मई) में सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चंपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर में वोटिंग होगी।