नई दिल्लीः Tejasvi Surya accepted Rahul’s challenge लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देश की सियासत गर्म हो गई है। नेताओं के बीच आरोप और प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। विभिन्न पार्टियों के नेता विभिन्न मुद्दों को लेकर एक-दूसरे को खुली बहस करने की चुनौती दे रहे हैं। कुछ दिन पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया में वीडियो जारी कर पीएम नरेंद्र मोदी को खुली बहस के लिए चुनौती दी थी। भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या ने इस चुनौती को स्वीकार किया है और राहुल गांधी को पत्र लिखा है। उन्होंने राहुल गांधी से बहस के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिनव प्रकाश को बहस के लिए नामित किया है।
Tejasvi Surya accepted Rahul’s challenge पत्र में तेजस्वी सूर्या ने कहा है कि उपाध्यक्ष अभिनव प्रकाश पासी (एससी) समुदाय के एक युवा और शिक्षित नेता हैं, जिनकी संख्या रायबरेली में लगभग 30 फीसदी है। यह एक राजनीतिक वंशज और एक आम युवा के बीच एक समृद्ध बहस होगी।
After Congress MP Rahul Gandhi challenges BJP for an open debate amid ongoing Lok Sabha elections, BJP MP Tejasvi Surya writes to him accepting the challenge and nominating National VP of Bharatiya Janata Yuva Morcha, Abhinav Prakash for the debate pic.twitter.com/U7ySfKabfQ
— ANI (@ANI) May 13, 2024
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की इस चुनौती के बाद देश में सियासत गर्म हो गई है। भाजपा के तमाम नेता राहुल गांधी पर जमकर पलटवार कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी की ओर से कहा गया था कि क्या राहुल गांधी कांग्रेस के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं। तेजस्वी सूर्या ने भी इस मामले पर एक्स पर पोस्ट कर किया था कि कांग्रेस पार्टी के पीएम उम्मीदवार भी नहीं हैं, इंडिया गठबंधन की तो बात ही छोड़ दें। तेजस्वी सूर्या ने लिखा था कि राहुल गांधी कौन हैं कि पीएम मोदी को उनसे बहस करनी चाहिए? पहले उन्हें खुद को कांग्रेस का पीएम उम्मीदवार घोषित करवाएं।