रायपुरः SarkarOnIBC24 लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म होने के साथ ही दूसरे चरण के प्रचार ने जोर पकड़ लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी जोर-शोर से प्रचार में जुटे हैं। आरोप-प्रत्यारोपों का दौर तेज हो गया है। पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के नांदेड और परभणी, अमित शाह ने राजस्थान के भीलवाड़ा और राहुल गांधी ने बिहार के भगलपुर में चुनावी सभाएं की।
SarkarOnIBC24 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह.. बीजेपी के मिशन 400+ को पूरा करने में कोई कमी बाकी नहीं रहने देना चाहतें.. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोर जहां विकसित भारत की तस्वीर पेश करने और सरकार की विकास योजनाओं के फायदे गिनाने पर है। दूसरी ओर गृहमंत्री अमित शाह.. गांधी परिवार पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं चूक रहे। राजस्थान के भीलवाड़ा में चुनावी रैली के दौरान अमित शाह ने राहुल और प्रियंका गांधी के विदेश दौरों को लेकर तंज कसा। दूसरी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी चुनावी सभाओं के दौरान मोदी सरकार की नीतियों को लगातार निशाना बना रहे हैं। राहुल गांधी ने बिहार के भागलपुर में सभा के दौरान सत्ता में आने पर अग्निवीर योजना खत्म करने, GST में सुधार और टैक्स में कमी का वादा किया।
बीजेपी ये साफ कर चुकी है कि उसका जोर 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने पर है। यही वजह है कि उसने अपने घोषणा पत्र में कोई लोक लुभावन घोषणा नहीं की। पीएम मोदी और बीजेपी नेताओं के प्रचार में इसकी झलक साफ दिखती है। वहीं कांग्रेस नेता मानते हैं कि बीजेपी के राज में गरीब और मध्यम वर्ग की उपेक्षा हुई। इसी के चलते उनका फोकस युवा, गरीब, महिला और किसान पर है। अब ये देखना होगा कि जनता किसकी विचारधारा को अपने करीब पाकर मतदान करती है।