Ruckus over beef, BJP candidate and actress Kangana Ranaut cornered over old tweet

#SarkarOnIBC24: चुनाव से पहले बीफ पर बवाल, पुराने ट्वीट पर घिरी भाजपा प्रत्याशी और एक्ट्रेस कंगना रनौत, जानें आखिर क्या है पूरा मामला

पुराने ट्वीट पर घिरी भाजपा प्रत्याशी और एक्ट्रेस कंगना रनौत: Ruckus over beef, BJP candidate and actress Kangana Ranaut cornered over old tweet

Edited By :  
Modified Date: April 9, 2024 / 12:14 AM IST
,
Published Date: April 8, 2024 11:59 pm IST

नई दिल्लीः SarkarOnIBC24 चुनावी माहौल में गड़े मुर्दों को निकालना कोई नई बात नहीं है और इस बार कांग्रेस ने 5 साल पुराने ट्वीट को फिर से जिंदा कर बीजेपी को घेरने की रणनीति बनाई है। मंडी से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत का एक पुराना ट्वीट आज सुर्खियों में रहा, जिसके बाद कंगना रनौत को सफाई भी देनी पड़ी। तो चलिए जानते हैं कि आखिर पूरा माजरा क्या है..

चुनाव की दहलीज पर खड़े देश में पुराने ट्वीट खंगाले जा रहे हैं। वायरल किए जा रहे हैं। क्योंकि सियासी मौसम में नए खिलाड़ी अपने पुराने हलफनामों से परेशान है। हिमाचल प्रदेश के मंडी से BJP की लोकसभा कैंडिडेट कंगना रनौत पर बीफ खाने का आरोप लगा है और ये मुद्दा उठाया है हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम वीर भद्र सिंह के बेटे और कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य ने। उन्होंने कंगना रनोट को क्वीन ऑफ कंट्रोवर्सी बताया। और कहा कि कंगना ने ऑन रिकॉर्ड अपने इंटरव्यू में बीफ खाने की बात कही है। प्रभु राम उनको सद्बुद्धि दे। उन्होंने कहा कि कंगना हिमाचल की संस्कृति का A, B, C भी नहीं जानती और वो चुनाव हार रही हैं।

Read More : #SarkarOnIBC24: लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी का रामनवमी पर ‘दंगा’ वाला कार्ड! 24 के सियासी रण में किसका काम बनाएंगे राम? देखिए ये वीडियो 

कंगना ने कही ये बात

SarkarOnIBC24 बीफ खाने को लेकर कंगना ने कहा कि वो बीफ या किसी भी तरह का रेड मीट नहीं खाती। ये बहुत शर्मनाक है कि उनके बारे बारे में बिना बात के अफवाह फैलाई जा रही हैं। वो दशकों से योग और आयुर्वेदिक जीवन शैली की वकालत और प्रचार प्रसार कर रही हूं। इस तरह की बातें मेरी छवि नहीं बिगाड़ सकतीं। कंगना ने कहा कि वो एक हिंदू है और वो कभी भी ऐसा नहीं कर सकती।

Read More : Desi Sexy Video: देसी भाभी की पतली कमर ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल, सेक्सी वीडियो देख आप भी हो जाएंगे दीवाने  

एक और ट्वीट हुआ वायरल

अब सोशल मीडिया पर कंगना का एक और ट्वीट बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कंगना रनोट ने लिखा था कि- बीफ और दूसरा कोई मीट खाने में कोई बुराई नहीं है। लेकिन कंगना पिछले कुछ समय से सनातन धर्म की वकालत करती रही हैं। यही नहीं मंडी से बीजेपी की उम्मीदवार के तौर पर कंगना वोट भी भगवान राम के नाम पर मांग रही हैं। इस पहले सुप्रिया श्रीनेत के ट्वीट से पहले ही बवाल मच चुका है जिसमें सुप्रिया ने लिखा था कि मंडी में क्या भाव चल रहा है, लेकिन अब विक्रमादित्य सिंह ने बीफ के मुद्दे को हवा देकर बीजेपी और कंगना को असहज कर दिया है।

 

 

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers