नई दिल्लीः SarkarOnIBC24 चुनावी माहौल में गड़े मुर्दों को निकालना कोई नई बात नहीं है और इस बार कांग्रेस ने 5 साल पुराने ट्वीट को फिर से जिंदा कर बीजेपी को घेरने की रणनीति बनाई है। मंडी से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत का एक पुराना ट्वीट आज सुर्खियों में रहा, जिसके बाद कंगना रनौत को सफाई भी देनी पड़ी। तो चलिए जानते हैं कि आखिर पूरा माजरा क्या है..
चुनाव की दहलीज पर खड़े देश में पुराने ट्वीट खंगाले जा रहे हैं। वायरल किए जा रहे हैं। क्योंकि सियासी मौसम में नए खिलाड़ी अपने पुराने हलफनामों से परेशान है। हिमाचल प्रदेश के मंडी से BJP की लोकसभा कैंडिडेट कंगना रनौत पर बीफ खाने का आरोप लगा है और ये मुद्दा उठाया है हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम वीर भद्र सिंह के बेटे और कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य ने। उन्होंने कंगना रनोट को क्वीन ऑफ कंट्रोवर्सी बताया। और कहा कि कंगना ने ऑन रिकॉर्ड अपने इंटरव्यू में बीफ खाने की बात कही है। प्रभु राम उनको सद्बुद्धि दे। उन्होंने कहा कि कंगना हिमाचल की संस्कृति का A, B, C भी नहीं जानती और वो चुनाव हार रही हैं।
SarkarOnIBC24 बीफ खाने को लेकर कंगना ने कहा कि वो बीफ या किसी भी तरह का रेड मीट नहीं खाती। ये बहुत शर्मनाक है कि उनके बारे बारे में बिना बात के अफवाह फैलाई जा रही हैं। वो दशकों से योग और आयुर्वेदिक जीवन शैली की वकालत और प्रचार प्रसार कर रही हूं। इस तरह की बातें मेरी छवि नहीं बिगाड़ सकतीं। कंगना ने कहा कि वो एक हिंदू है और वो कभी भी ऐसा नहीं कर सकती।
अब सोशल मीडिया पर कंगना का एक और ट्वीट बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कंगना रनोट ने लिखा था कि- बीफ और दूसरा कोई मीट खाने में कोई बुराई नहीं है। लेकिन कंगना पिछले कुछ समय से सनातन धर्म की वकालत करती रही हैं। यही नहीं मंडी से बीजेपी की उम्मीदवार के तौर पर कंगना वोट भी भगवान राम के नाम पर मांग रही हैं। इस पहले सुप्रिया श्रीनेत के ट्वीट से पहले ही बवाल मच चुका है जिसमें सुप्रिया ने लिखा था कि मंडी में क्या भाव चल रहा है, लेकिन अब विक्रमादित्य सिंह ने बीफ के मुद्दे को हवा देकर बीजेपी और कंगना को असहज कर दिया है।