नई दिल्ली: Rahul Gandhi promised to the public लोकसभा चुनाव के लिए चौथे चरण का मतदान खत्म हो चुका है। जिसके बाद 20 मई को पांचवे चरण का मतदान होने जा रहा है। जिसमें 6 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 49 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं पांचवे चरण के मतदानों को लेकर कांग्रेस और बीजेपी की निगाहे टिकी हुई है। इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांंधी ने ने गुरुवार को गरीब परिवारों की महिलाओं को बड़ा वादा करते हुए हुए कहा कि इस साल 1 जुलाई से उन्हें 8,500 रुपए मासिक वित्तीय सहायता दी जाएगी।
Rahul Gandhi promised to the public राहुल गांधी ने लिखा है कि ‘अपने एक वोट की ताकत समझिये! देश भर में हो रहे भयंकर भेदभाव और अन्याय को मिटाएगा – आपका एक वोट, 15 अगस्त तक 30 लाख सरकारी पदों की भर्ती का काम शुरू करवाएगा – आपका एक वोट, 1 जुलाई से गरीब महिलाओं के खाते में ₹8,500/माह खटाखट पहुंचाएगा – आपका एक वोट, युवाओं को 1 लाख/वर्ष की पहली नौकरी दिलवाएगा – आपका एक वोट, आपको अधिकार देने वाले संविधान की रक्षा करेगा – आपका एक वोट, अपनी सरकार चुनने का अधिकार सुरक्षित कर लोकतंत्र बचाएगा – आपका एक वोट, वंचितों के हक़, भागीदारी और आरक्षण की रक्षा करेगा – आपका एक वोट, जल, जंगल, ज़मीन पर आदिवासियों का अधिकार क़ायम रखेगा – आपका एक वोट, INDIA को दिया आपका हर वोट, मज़बूत लोकतंत्र और सशक्त नागरिक बनाएगा।’
आपको बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के रायबरेली लोकसभा क्षेत्र में अपने वर्तमान चुनाव अभियान के दौरान कहा कि जुलाई, अगस्त, सितंबर और उसके बाद हर महीने गरीब महिलाओं के बैंक खातों में सीधे 8,500 रुपये जमा किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र में इंडिया गुट सत्ता में आता है तो यह संभव होगा। यूपी में आज हो रहे चुनाव प्रचार में राहुल गांधी के साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी भी शामिल हुई हैं।
अपने एक वोट की ताकत समझिये!
देश भर में हो रहे भयंकर भेदभाव और अन्याय को मिटाएगा – आपका एक वोट
15 अगस्त तक 30 लाख सरकारी पदों की भर्ती का काम शुरू करवाएगा – आपका एक वोट
1 जुलाई से गरीब महिलाओं के खाते में ₹8,500/माह खटाखट पहुंचाएगा – आपका एक वोट
युवाओं को 1 लाख/वर्ष की पहली…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 16, 2024
1 जुलाई 2024 को सुबह सुबह गरीब परिवार की महिलाएं जब अपना अकाउंट चेक करेंगी तो उसमें 8500 रुपए आ चुके होंगे।
और INDIA की सरकार में ऐसा हर महीने की पहली तारीख को होगा।
ये है आपके एक वोट की ताकत।
महिलाओं को लेकर साथ, अब हाथ बदलेगा हालात। pic.twitter.com/IuvtvRnv0h
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 13, 2024