भोपाल: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज मध्यप्रदेश में हुंकार भरी। संविधान का किताब दिखाते हुए इसे खतरे में बताया। बीजेपी पर निशाना साधा और जातिगत, जनगणना और रोजगार के बड़े अवसरों का वादा किया। राहुल गांधी ने अलीराजपुर के जोबट और खरगौन के सेगांव में सभा की। वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जीतू पटवारी के बहाने राहुल गांधी पर निशाना साधा।
राहुल गांधी के मंदिर में दर्शन के शॉट्स सभा में स्वागत आदिवासी नृत्य के विजुअल और आखिर में हाथ में संविधान की किताब दिखाते हुए छोटी बाइट के मोंटाज से पैकेज शुरू करें।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ये खास अंदाज है। अपनी बात लोगों तक पहुंचाने का हाथ में संविधान की किताब और इसके संभावित खतरों के प्रति लोगों को आगाह करने का राहुल ऐसी ही कोशिश इससे पहले मध्यप्रदेश के भिंड जिले में 30 अप्रैल को हुई रैली में भी कर चुके हैं। राहुल गांधी के मुताबिक आदिवासी, दलित और पिछ़ड़े वर्ग के संवैधानिक अधिकार खतरे में हैं। मध्यप्रदेश के अलीराजपुर के जोबट और खरगौन के सेगांव में चुनाव रैली के दौरान उन्होंने एक बार फिर जनता से वादा किया कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो आरक्षण की सीमा 50 फीसदी से ज्यादा कर दी जाएगी।
राहुल गांधी ने जाति जनगणना पर भी जोर दिया। उनके मुताबिक इससे देश के आदिवासियो, दलितों, पिछड़ों को उनका सही हक मिलेगा। राहुल ने सत्ता में आने पर देश के हर गरीब परिवार के एक सदस्य को हर साल टका-टक एक लाख रुपए खाते में वादा करना भी नहीं भूले। वहीं बीजेपी राहुल गांधी के MP दौरे पर निशाना साधा। उन्होंने राहुल गांधी से जीतू पटवारी के इमरती देवी पर दिए बयान पर सफाई मांगी और कार्रवाई की मांग की।
मध्यप्रदेश की रतलाम-झाबुआ सीट से कांतिलाल भूरिया और खरगौन सीट से पोरलाल खरते कांग्रेस प्रत्याशी हैं। ये दोनों सीट आदिवासी बाहुल मानी जाती हैं। राहुल अपनी हर सभा दलित पिछड़े और आदिवासी वर्ग पर फोकस कर रहे हैं। ऐसे में समझा जा सकता है कि ये सीटें कांग्रेस के लिए कितना ज्यादा मायने रखती है।