lok sabha election result 2024 live: राहुल गांधी एकमात्र नेता जो दो जगह से लड़ रहे चुनाव, मतगणना की प्रक्रिया शुरू, खोले गए स्ट्रांग रूम के ताले |

lok sabha election result 2024 live: राहुल गांधी एकमात्र नेता जो दो जगह से लड़ रहे चुनाव, मतगणना की प्रक्रिया शुरू, खोले गए स्ट्रांग रूम के ताले

lok sabha election result 2024 live : स्ट्रॉन्ग रूम के ताले खोले जा चुके हैं । कुछ ही देर में पोस्टल बैलेट निकाले जाएंगे। पोस्टल बैलेट की गिनती की बाद पहले चरण की मतगणना होगी। 14 से अधिकतम 21 राउंड में विधानसभा वार मतगणना होगी। आब्जरर्वर मतगणना स्थल पहुंच चुके हैं। 7 बजे स्ट्रांग रूम खोला गया है।

Edited By :  
Modified Date: June 4, 2024 / 07:35 AM IST
,
Published Date: June 4, 2024 7:35 am IST

lok sabha election result 2024 live: रायपुर : आज यह तय हो जाएगा कि देश में किस पार्टी की सरकार बनेगी। आज यह भी तय हो जाएगा कि देश का प्रधानमंत्री कौन होगा और यह भी तय हो जाएगा कि जनता किसे अपना बहुमत देकर अपने क्षेत्र का सांसद प्रतिनिधि चुनता है। आज सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी और कमोबेश दोपहर 3 बजे तक हर तस्वीर साफ हो जाएगी। ऐसे में हम आपको सभी नतीजे आनलाइन समाचार के माध्यम से दिखाने जा रहे हैं। मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, ईवीएम मशीनों को मतगणना केंद्र लाया जा रहा है।

स्ट्रॉन्ग रूम के ताले खोले जा चुके हैं । कुछ ही देर में पोस्टल बैलेट निकाले जाएंगे। पोस्टल बैलेट की गिनती की बाद पहले चरण की मतगणना होगी। 14 से अधिकतम 21 राउंड में विधानसभा वार मतगणना होगी। आब्जरर्वर मतगणना स्थल पहुंच चुके हैं। 7 बजे स्ट्रांग रूम खोला गया है। भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी समर्थकों के साथ मतगणना स्थल पहुंच चुके हैं।

read more: INDIA Bloc Meeting: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद इंडिया ब्लॉक की बैठक, तय होगी आगे की रणनीति…

बता दें कि देश में कुल 543 लोकसभा सीटों पर मतगणना होगी। इसके लिए पूरी तरह से सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम​ किए गए हैं। परिंदा भी पर न मार सके इसके लिए देश की तमाम सुरक्षा एजेंसियां तैनात हैं, किसी भी प्रकार के हंगामा और उत्पात को रोकने के लिए देश के सुरक्षा बल कमर कस कर बैठे हुए हैं। नतीजे आने के बाद पार्टीयों के लोग भी ढोल नगाड़ों, फूल मालाओं और मिठाई के डब्बों की तैयारी कर चुके हैं, जिसका भी प्रत्याशी जीतेगा वह खुशियां मनाएंगे।

543 सीटों में से एक सीट भाजपा पहले से ही जीत चुकी

आपको बता दें कि देश की कुल 543 सीटों में से एक सीट भाजपा पहले से ही जीत चुकी है, सूरत में बीजेपी प्रत्याशी ने निर्विरोध जीत हासिल कर चुके हैं। ऐसे में 542 सीटों पर ही मतगणना होगी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी वायनाड और रायबरेली दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं। पीएम मोदी वाराणसी से और अमित शाह गांधीनगर सीट से चुनावी मैदान में हैं। स्मृति ईरानी अमेठी से चुनाव मैदान में हैं और राजनाथ सिंह लखनउ से चुनाव लड़ रहे हैं। इस तरह से आज देश के 543 दिग्गजों की किस्मत खुल जाएगी।

read more: Lok Sabha Election Result 2024: देश में फिर से खिलेगा कमल या उठेगा हाथ? बस कुछ पल का है इंतजार, 543 सीटों पर नतीजों का काउंटडाउन शुरू

देश में सबसे अधिक सीटों वाला यूपी ही देश में सरकार की दिशा तय करता है, यूपी में 80 लोकसभा सीटें हैं, ऐसे में पूरे देश की निगाहें यूपी पर लगी हुई हैं। यूपी देश का ऐसा राज्य रहा है जहां सभी सातों चरणों में चुनाव हुए हैं। वहीं मध्यप्रदेश में चार चरणों में और छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में चुनाव हुए हैं। देश में इस बार 19 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव हुआ था उसके बाद से 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को कुल सात चरणों में मतदान हुआ था।

चुनाव रिजल्ट,लोकसभा चुनाव,लोकसभा चुनाव 2024,चुनावी नतीजे,लोकसभा चुनाव के नतीजा,लोकसभा चुनाव 2024 तिथि,लोगकसभा चुनाव 2024,चुनाव परिणाम,चुनाव नतीजे,भारतीय आम चुनाव 2024,प्रभात खबर,aaj ki taaja khabar,lok sabha election 2024,live election result,lok sabha election result 2024 live,today election result,bjp,congress,dmk,aidmk,cm mk stalin,pm modi,election result 2024 news,election result 2024 live today,election result 2024 today