Bihar Lok Sabha Election 2024 : मतदान के दौरान हुई मतदानकर्मी की मौत, फिर भी नहीं रुकी वोटिंग, परिजनों ने कही ये बात | Polling worker died during voting in Bihar

Bihar Lok Sabha Election 2024 : मतदान के दौरान हुई मतदानकर्मी की मौत, फिर भी नहीं रुकी वोटिंग, परिजनों ने कही ये बात

Bihar Lok Sabha Election 2024 : बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर भी मतदान हो रहा है। इस बीच, मुंगेर में एक मतदानकर्मी की मौत हो गयी है।

Edited By :   Modified Date:  May 13, 2024 / 10:48 AM IST, Published Date : May 13, 2024/10:48 am IST

पटना : Bihar Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 96 सीटों के लिए आज यानि सोमवार को मतदान हो रहा है। मतदाता चुनाव मैदान में उतरे 1717 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। वहीं 20 मई को पांचवे चरण के लिए मतदान किया जाएगा। पांचवे चरण में 8 राज्यों की 49 सीटों के लिए वोटिंग की जाएगी। वहीं छठे चरण में 7 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान होगा। बता दें कि 1 जून को सातवें और अंतिम चरण के लिए वोटिंग की जाएगी। वहीं 4 जून को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : CM Mohan Yadav Statement: ‘कांग्रेस ने किया भारत को पाकिस्तान से अलग करने का पाप’ मतदान के बाद सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर साधा निशाना

मतदानकर्मी की हुई मौत

Bihar Lok Sabha Election 2024 :  देश के 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान हो रहा है। इन 96 सीटों में बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर भी मतदान हो रहा है। इस बीच, मुंगेर में एक मतदानकर्मी की मौत हो गयी है। बताया जाता है कि चक इब्राहिम गांव में मतदान केंद्र संख्या 210 पर शिक्षक ओंकार चौधरी बतौर मतदानकर्मी पहुंचे थे। इसी दौरान सोमवार को वह अचानक गिर गए। आनन-फानन में इन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक मुंगेर के टेटिया बंबर के जगतपुरा के रहने वाले बताये जाते हैं।

यह भी पढ़ें : BJP and TMC Workers Clash News : भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प, इस बात को लेकर आपस में भिड़े दोनों पार्टी के कार्यकर्ता 

परिजनों ने कही ये बात

Bihar Lok Sabha Election 2024 :  इस घटना के बाद हालांकि मतदान केंद्र पर मतदान बाधित नहीं हुआ। जिला प्रशासन ने तत्काल वहां दूसरे मतदानकर्मी को भेज दिया। परिजनों का कहना है कि शिक्षक चौधरी हृदय रोग से पीड़ित थे और छुट्टी के लिए आवेदन दिया था। छुट्टी मंजूर नहीं हुई तो वह मतदान कराने केंद्र पर पहुंचे थे जहां उनकी मौत हो गयी। प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक से उनकी मौत बताई जा रही है। उल्लेखनीय है कि तीसरे चरण के मतदान के दौरान भी एक पीठासीन पदाधिकारी की मौत हो गयी थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp