हैदराबाद : Hyderabad Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 96 सीटों के लिए आज यानि सोमवार को मतदान हो रहा है। मतदाता चुनाव मैदान में उतरे 1717 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। वहीं 20 मई को पांचवे चरण के लिए मतदान किया जाएगा। पांचवे चरण में 8 राज्यों की 49 सीटों के लिए वोटिंग की जाएगी। वहीं छठे चरण में 7 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान होगा। बता दें कि 1 जून को सातवें और अंतिम चरण के लिए वोटिंग की जाएगी। वहीं 4 जून को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। तेलंगाना की हैदराबाद सीट पर भी आज मतदान हो रहा है।
Hyderabad Lok Sabha Election 2024 : तेलंगाना की हैदराबाद सीट पर AIMIM चीफ और वर्तमान सांसद असदुद्दीन ओवैसी का मुकाबला भाजपा की माधवी लता के बीच है। दोनों ही प्रत्याशियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है। मतदान करने के बाद भाजपा प्रत्याशी माधवी लता पोलिंग बूथ पर निरीक्षण करने पहुंची। पोलिंग बूथ का निरीक्षण करने के बाद भाजपा प्रत्याशी माधवी लता ने कहा कि, पुलिसकर्मी बहुत सुस्त लग रहे हैं, वे सक्रिय नहीं हैं। वे कुछ भी जांच नहीं कर रहे हैं। वरिष्ठ नागरिक मतदाता यहां आ रहे हैं लेकिन उनके नाम सूची से हटा दिए गए हैं। उनमें से कुछ निवासी हैं गोशामहल लेकिन उनके नाम रंगारेड्डी की सूची में हैं।
#WATCH | Madhavi Latha says, “…The Police personnel seem very dull, they are not active…They are not checking anything. Senior citizen voters are coming here but their names are deleted from the list. A few of them are residents of Goshamahal but their names are in the list… https://t.co/jJhatrT9zz pic.twitter.com/i30IkgkpGR
— ANI (@ANI) May 13, 2024
Hyderabad Lok Sabha Election 2024 : मतदान करने के बाद भाजपा प्रत्याशी माधवी लता ने जनता से भी मतदान करने की अपील की। माधवी लता ने कहा कि, मैं अपने मतदाता भाई-बहनों से अपील करना चाहती हूं कि, आपका डाला हुआ हर वोट सिर्फ हैदराबाद और तेलंगाना को ही नहीं, बल्कि पूरे देश को आगे ले जाएगा। आपका वोट हैदराबाद और तेलंगाना में बहुत ज़रूरी बदलाव लाएगा।”
#WATCH | Telangana: After casting her vote, BJP candidate from Hyderabad Lok Sabha, Madhavi Latha says, “I want to appeal to my voter brother and sisters, that every vote you cast, will not just take Hyderabad and Telangana, but the whole nation forward. Your vote will give the… pic.twitter.com/9laGsuNuCr
— ANI (@ANI) May 13, 2024