भोपालः PC Sharma visited Ram Mandir लोकसभा चुनाव में बीजेपी राममय नजर आ रही है और कांग्रेस को निशाना बना रही है। इसी बीच मध्यप्रदेश के कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन किए हैं। इस पर अब जुबानी जंग शुरू हो गई है।
इस बार के लोकसभा चुनाव में ‘रामलला’ प्राण प्रतिष्ठा का मुद्दा विपक्ष पर भारी पड़ता दिख रहा है। लिहाजा चुनावों के बीच कांग्रेस के नेता भी राम की शरण में पहुंचने लगे हैं। रविवार को मध्यप्रदेश के कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा भी अयोध्या पहुंचे और रामलला के दर्शन किए। इस दौरान उन्होने राम लला से कांग्रेस की सरकार बनाने का आशीर्वाद मांगा, जिस पर सियासत शुरू हो गई है। बीजेपी के प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने कहा है कि आलाकमान के डर से कांग्रेस नेता चोरी छिपे राम लला के दर्शन करने जा रहे हैं।
उधर कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं के बयान पर पलटवार किया है। कांग्रेस प्रवक्ता जितेंद्र मिश्रा ने कहा है कि क्या कांग्रेस नेता राम मंदिर का चंदा खाने वाली बीजेपी की परमिशन लेकर दर्शन पूजन करेंगे। लेकिन राम मंदिर का मुद्दा कितना कारगर हुआ ये 4 जून को आने वाले नतीजे बताएंगे।
Follow us on your favorite platform: