नई दिल्ली: Lok sabha Chunav 2024 बीजेपी 6 अप्रैल को अपना स्थापना दिवस मनाने जा रही है। देश में जब 10 साल से केंद्र में और कई राज्यों में भाजपा सरकार हो तो ये उसके लिए बड़े गर्व और खुशी का पल है। लोकसभा चुनाव के चलते उसने इस दिन को खास बनाने का फैसला किया है। बीजेपी इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों को पार्टी की सदस्यता देने जा रही है।
Lok sabha Chunav 2024 मिशन 29 को सफल बनाने लिए बीजेपी एक तरफ जहां बूथ स्तर पर धुआंधार प्रचार कर रही है। तो वहीं बूथों पर कांग्रेस को कमजोर भी कर रही है। अब तक 20 हजार से ज्यादा कांग्रेसी बीजेपी में शामिल हो चुके है। वहीं 6 अप्रैल को अपने स्थापना दिवस पर बीजेपी ने बड़े स्तर पर ज्वाइनिंग अभियान चलने का फैसला किया है। बीजेपी का दावा है कि इस दौरान एक लाख कार्यकर्ता बीजेपी की सदस्यता लेने वाले हैं। ये कार्यक्रम बूथ, तहसील, जिला स्तर प्रदेश स्तर पर होगा।
वहीं कमलनाथ का गढ़ कहीं जाने वाली छिंदवाड़ा लोकसभा में कांग्रेस बीजेपी के मेगा जॉइनिंग प्लान से कमजोर होता जा रही है। 6 अप्रैल को छिंदवाड़ा में बीजेपी ने कांग्रेस को बड़े झटके देने की तैयारी की है। दूसरी ओर कांग्रेस बीजेपी के ज्वाइनिंग अभियान को फर्जी करार देकर तंज कस रही है।
बीजेपी का लक्ष्य स्थापना दिवस पर मेगा जॉइनिंग अभियान के जरिए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का है। हालांकि इससे उसे लोकसभा चुनाव में कितना फायदा मिलेगा। इस पर किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। दूसरी ओर बड़ा सवाल ये भी है। कि आए-दिन कांग्रेसी अगर बीजेपी में शामिल होते जाएंगे। तो बीजेपी के मूल नेता और कार्यकर्ताओं का क्या होगा। वहीं कांग्रेसियों को बीजेपी में कहां और कैसे एडजस्ट किया जाएगा।