Lok Sabha Elections Third Phase Nomination: नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए आज शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। तीसरे चरण के लिए 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 94 सीटों पर 7 मई को मतदान होना है। वहीं इस चरण में असम की 4, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 7, जम्मू एवं कश्मीर 1 सीट दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव की सभी दो, गोवा की सभी दो, गुजरात की सभी 26, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 11, मध्य प्रदेश की 8, उत्तर प्रदेश की 10 और पश्चिम बंगाल की चार सीटों पर मतदान होगा।
Lok Sabha Elections Third Phase Nomination: बता दें कि चुनाव आयोग ने पूरे देश में सात चरणों में मतदान कराने का ऐलान किया है। मतदान 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को होंगे, जबकि रिजल्ट का ऐलान चार जून को होगा। वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चुनाव आयोग की ओर से दी गई सूचना के अनुसार इस चरण में 12 राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों में फैले 94 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों मतदान होगा। इसके अतिरिक्त, मध्य प्रदेश के बैतूल (एसटी) संसदीय क्षेत्र में मतदान स्थगित करने के लिए एक अलग अधिसूचना जारी की गई है।